trendingNow12017649
Hindi News >>देश
Advertisement

Parliament Winter Session Day 12 LIVE: सांसदों के निलंबन पर भड़के अधीर रंजन चौधरी, बोले- संसद के अंदर हो रही अराजकता

Parliament Winter Session Day 12 LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है. शीतकालीन सत्र की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Parliament Winter Session Day 12 LIVE: सांसदों के निलंबन पर भड़के अधीर रंजन चौधरी, बोले- संसद के अंदर हो रही अराजकता
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 19, 2023, 05:50 PM IST
LIVE Blog

Parliament Winter Session 19 December 2023 LIVE Update: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. संसद की कार्यवाही के दौरान दोनों सदनों में सांसदों के निलंबन पर बहस हो सकती है. इसको लेकर दोनों सदनों में हंगामें के आसार हैं. इसके अलावा लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर भी विपक्ष हंगामा कर सकता है. बता दें कि शीतकालीन सत्र से अब तक कुल मिलाकर 92 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है. सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के बाद 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसदों समेत कुल 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया. 30 सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है, जबकि स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने वाले कांग्रेस के 3 सांसदों की सदस्यता बहाली पर फैसला प्रिविलेज कमेटी लेगी. लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी हंगामे के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों के 45 सांसदों को निलंबित कर दिया. इनमें से 34 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया, जबकि 11 सांसदों की सदस्यता पर फैसला प्रिविलेज कमेटी लेगी. इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसदों निलंबित किया गया था, जबकि राज्यसभा से डेरेक ओ'ब्रायन को भी सस्पेंड किया गया था.

[object Object]
Read More
{}{}