trendingNow11322811
Hindi News >>देश
Advertisement

LIVE: ट्विन टावर ढहने के बाद कैसे हैं हालात? नोएडा CEO का बयान आया सामने

Twin Tower Demolition: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर सिर्फ 9 सेकंड में ढह गया. ब्लास्ट से ये 32 मंजिला इमारत गिराई गई. धमाके के बाद पूरे इलाके में धूल की चादर छा गई है.

LIVE: ट्विन टावर ढहने के बाद कैसे हैं हालात? नोएडा CEO का बयान आया सामने
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 28, 2022, 03:50 PM IST
LIVE Blog

Twin Towers Demolition Live Updates: नोएडा के सेक्टर 93-A में बने सुपरटेक ट्विन टावर अब मिट्टी में मिल गया. 3700 किलो विस्फोटक से ब्लास्ट करके ये 32 मंजिला इमारत गिराई गई. ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में धुंध की चादर छा गई है. प्रशासन ने हाई अलर्ट पर है. मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टर्स की टीम भी मौजूद है.

सेक्टर-93-ए में बने 103 मीटर ऊंचे एपेक्स और 97 मीटर ऊंचे सियान टावर को ध्वस्त करने के लिए 3700 किलो विस्फोटक अलग-अलग फ्लोर पर लगाया गया था. सुरक्षा कारणों से एमराल्ड कोर्ट और आसपास की सोसायटी के फ्लैट खाली कराए गए. इसके अलावा करीब तीन हजार वाहन और 200 पालतू पशुओं को भी बाहर निकाला गया था. एडफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने बताया कि पुलिस से मंजूरी मिलने पर दोपहर ढाई बजे ‘ट्रिगर’ दबाया.

[object Object]
Read More
{}{}