trendingNow11918557
Hindi News >>देश
Advertisement

Israel-Hamas War Live: इजरायल से भारतीय नागरिकों की वापसी जारी, 'ऑपरेशन अजय' के तहत 286 लौटे

इजरायली सेना का कहना है कि हमास आतंकी समूह ने गाजा में कम से कम 199 लोगों को बंधक बना रखा है.

Israel-Hamas War Live: इजरायल से भारतीय नागरिकों की वापसी जारी, 'ऑपरेशन अजय' के तहत 286 लौटे
Stop
Gaurav Pandey|Updated: Oct 17, 2023, 08:33 PM IST
LIVE Blog

Israel Hamas War Latest News: इजरायली सेना का कहना है कि हमास आतंकी समूह ने गाजा में कम से कम 199 लोगों को बंधक बना रखा है. पहले उन्होंने यह संख्या 120 के आसपास होने का अनुमान लगाया था.इजराइल समर्थक प्रदर्शनकारी 16 अक्टूबर, 2023 को लंदन में इजराइल समर्थक प्रदर्शनकारी 16 अक्टूबर, 2023 को लंदन, ब्रिटेन में इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के निगम के कवरेज के खिलाफ विरोध करने के लिए बीबीसी के मुख्यालय के बाहर इकट्ठा हुए. मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि अमेरिका, इज़राइल और मिस्र राफा सीमा के माध्यम से गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति देने के लिए एक संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे.

इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इसका खंडन किया था। जिनके 7 अक्टूबर को इजरायली सीमावर्ती शहरों में घातक हिंसा ने दुनिया को चौंका दिया था. पिछले शनिवार से शुरू हुए युद्ध में अब तक 3900 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इनमें करीब 1,300 इजरायली और 2,670 फिलिस्तीनी शामिल हैं.इजरायल ने फ़िलिस्तीनियों से गाजा सिटी एन्क्लेव के दक्षिणी क्षेत्र को खाली करने का आग्रह किया था, इससे पहले कि आतंकवादी हमलों के खिलाफ इजारायल का जमीनी हमला होने की उम्मीद थी जो कि गाजा सिटी छोड़ने के बाद सैकड़ों हजारों लोगों ने किया था, जो क्षेत्र के लगभग आधे से अधिक 20 लाख लोगों का घर है.

[object Object]
Read More
{}{}