trendingNow11471620
Hindi News >>देश
Advertisement

Himachal Pradesh Exit Poll 2022 Live: हिमाचल में 40 सीटों के साथ BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, जानें AAP और कांग्रेस का हाल

Himachal Pradesh Exit Poll Result Live Updates: ZEE NEWS के लिए ये एग्जिट पोल (EXIT POLL) BARC की तरफ से किया गया है. इसमें हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लोगों से सवाल पूछे गए हैं. ये चुनाव के परिणाम नहीं हैं, सिर्फ EXIT POLL हैं. ये चुनाव के नतीजे की तरफ इशारा करते हैं. EXIT POLL में (+/-) 5 फीसदी Margin Of Error हो सकता है.

Himachal Pradesh Exit Poll 2022 Live: हिमाचल में 40 सीटों के साथ BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी, जानें AAP और कांग्रेस का हाल
Stop
Ajit Tiwari|Updated: Dec 05, 2022, 07:04 PM IST
LIVE Blog

Himachal Pradesh Assembly Election Exit Poll Live Updates: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों (Himachal Pradesh Assembly Election) के बाद आज के एग्जिट पोल (EXIT POLL) में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. आज के एग्जिट पोल परिणामों में बदलेंगे या नहीं इसका उत्तर 8 दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती के बाद पता चलेगा. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवंबर को वोट डाले गए. यहां की 68 विधानसभा सीटों पर 76 फीसदी वोटिंग हुई.

पिछले यानी 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कुल 68 सीटों में से 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और इस तरह बीजेपी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई थी. वहीं, कांग्रेस को 21 सीटों पर और माकपा को एक सीट पर जीत मिली थी. इसके अलावा दो निर्दलीय कैंडिडेट ने भी बाजी मारी थी. हिमाचल ऐसा प्रदेश रहा है जहां 42 सालों से जनता ने दो ही पार्टियों पर अपना भरोसा जताया है, ये हैं बीजेपी और कांग्रेस. लेकिन इस बार यहां आम आदमी पार्टी ने भी जमकर चुनाव लड़ा. अब देखने वाली बात होगी कि क्या वो दिल्ली की तरह यहां भी जनता के विश्वास को जीत पाएगी, या फिर बीजेपी और कांग्रेस में से किसी एक को कमान मिलेगी?

[object Object]
Read More
{}{}