trendingNow12332595
Hindi News >>देश
Advertisement

Kushinagar Video: घर पर चल रही थी रिपेयरिंग, जहां-जहां कुदाल मारी वहां-वहां निकले जहरीले सांप; 150 तक पहुंचा आंकड़ा

Kushinagar Snake House: यूपी के कुशीनगर के एक घर को कोबरा हाउस (Cobra House in Kushinagar) कहा जा रहा है. दरअसल यहां चूहे के बिल पर नागराज ने कब्जा कर रखा था. यहां के बारे में जब लोगों को खबर मिली तो एक साथ इतने सांप देखकर लोगों के होश उड़ गए.

Kushinagar Video: घर पर चल रही थी रिपेयरिंग, जहां-जहां कुदाल मारी वहां-वहां निकले जहरीले सांप; 150 तक पहुंचा आंकड़ा
Stop
Shwetank Ratnamber|Updated: Jul 12, 2024, 01:28 PM IST

Kushinagar Cobra Viral Video: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक गांव में घर के अंदर बने चूहों के बिल से अचानक ही जब कोबरा सांप के बच्चे निकलने लगे तो आस-पास के गांवों तक हड़कंप मच गया. इस पूरे एपिसोड में हैरानी की बात ये रही कि देखते ही देखते कोबरा के बच्चों की संख्या बढ़ती चली गई. जिसके बाद गिनना मुश्किल हुआ तो उन्हें पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाना पड़ा. गिनती में करीब 150 कोबरा के बच्चे निकले. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुशीनगर के गांगरानी गांव के एक घर में 150 कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची वन्य विभाग की टीम सांपों काे देख भाग खड़ी हुई, क्योंकि उनके पास कोई स्नैक रेस्क्यू एक्सपर्ट नहीं था. कुछ समय बाद स्नैक रेस्क्यू एक्सपर्ट को बुलाया गया. तब जाकर उसे राहत मिली.

WATCH VIDEO: 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee News (@zeenews)

 

कुशीनगर में कोबरा हाउस!

दरअसल घर के अंदर से मिट्टी की खुदाई के दौरान सबसे जहरीले सांप कोबरा के करीब 150 से अधिक के करीब छोटे बड़े कोबरा के बच्चे मिले. गांव के ही फुलबदन निषाद के घर में रिपेयरिंग वर्क चल रहा था. एक जगह कुदाल मारी गई तो अचानक मिट्टी से कोबरा के सांप निकलने शुरू हो गए. एक साथ इतने सांप निकले कि गिनना मुश्किल हो गया. करीब 150 से अधिक जहरीले कोबरा के सांप देख घर के लोग दहशतिया गए. आस-पास में भी सनसनी फैल गई. सांप मिलने की जब सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

ये भी पढ़ें- हे राम! इस पिता के दर्द की सीमा नहीं, रोज बेटे की मौत के लिए करते हैं प्रार्थना

शुक्र है किसी को डसा नहीं

सांप के तेवर देखकर गांव के लोग भी सहम गए. लोग शुक्र मना रहे है कि सांप ने किसी को डसा नहीं है..घर में और सांप होने की आशंका के चलते घर के अंदर अन्य जगहों की जांच की जा रही हैं.

Read More
{}{}