trendingNow11693405
Hindi News >>देश
Advertisement

Karnataka Election Result 2023: जीत की दुआ! प्रियंका गांधी ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना, वीडियो वायरल

Karnataka Election Result: कांग्रेस कर्नाटक चुनाव के नतीजों से जोश में है. कांग्रेस ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया . वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है. ‘मैं अजेय हूं, मुझे बहुत भरोसा है, हां, मैं आज अजेय हूं.’  

 Karnataka Election Result 2023: जीत की दुआ! प्रियंका गांधी ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना, वीडियो वायरल
Stop
Zee News Desk|Updated: May 13, 2023, 10:03 AM IST

Karnataka Election 2023 Result: कर्नाटक विधानसभा के लिए डाले गए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. पार्टी मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गया है. वहीं इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिमाल के प्रसिद्ध जाखू हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की है. पार्टी ने उनके मंदिर जाने का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिमला स्थित प्रसिद्ध जाखू हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.'

इससे कुछ देर पहले ही कांग्रेस ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया . वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है. ‘मैं अजेय हूं, मुझे बहुत भरोसा है, हां, मैं आज अजेय हूं.’साफ है पार्टी में कर्नाटक चुनाव परिणामों की वजह से खासा जोश है. 

 

कांग्रेस द्वारा शेयर किया गया राहुल गांधी का वीडियो भारत जोड़ो यात्रा का है.  50 सेकेंड के इस वीडियो में बैकग्राउंड में एक म्यूजिक सुनाई दे सकता है. इसमें बार-बार एक लाइन को दोहराया गया है - मैं आज अजेय हू (I'm unstoppable today)

 

बता दें कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में भी कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया था. वोटों की गिनती के साथ यह अनुमान सही साबित हो रहा है. 

 

कांग्रेस ने किए हैं ये वादे
कांग्रेस ने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर पांच ‘गारंटी’ को लागू करने का वादा किया है. इनमें सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की (गृह ज्योति) योजना, हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता देने की (गृह लक्ष्मी) योजना, बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त देने की (अन्ना भाग्य) योजना आदि शामिल हैं.

Read More
{}{}