trendingNow11516612
Hindi News >>देश
Advertisement

दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के इस फैसले पर भड़की AAP, कही यह बात

Delhi Mayor Election: शुक्रवार (6 जनवरी) को दिल्ली नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के साथ-साथ स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का भी चुनाव होना है. चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा लिए गए एक फैसले पर आम आदमी पार्टी भड़क  गई है. आप ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

दिल्ली मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के इस फैसले पर भड़की AAP,  कही यह बात
Stop
Zee News Desk|Updated: Jan 06, 2023, 11:30 AM IST

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर बीजेपी का बी टीम होने का आरोप लगाया है. आप विधायक आतिशी ने कहा कि एमसीडी में कांग्रेस का वोट न करने का निर्णय एक बड़ी डील की तरफ इशारा करता है. बता दें शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के साथ-साथ स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का भी चुनाव होना है.

आतिशी ने कहा कांग्रेस ने बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए वोटिंग ना करने का निर्णय लिया है जिससे साफ हो गया है कि कांग्रेस बीजेपी के साथ खड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी का तालमेल साफ दिख रहा है. वही मनोनीत पार्षदों को लेकर आप विधायक ने कहा कि यह पूरी तरह से गैरकानूनी है उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार को दरकिनार कर इन पार्षदों को नियुक्त किया है जिसको लेकर हम जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे.

'बीजेपी के लिए सबसे अच्छी स्थिति यह थी' 
आप विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस और बीजेपी की पोल खुल गई है. बीजेपी के लिए सबसे अच्छी स्थिति यह थी कि कांग्रेस को सदन से बाहर कर दिया जाए और कांग्रेस इसके लिए राजी हो गई है. बदले में भाजपा ने एमसीडी कांग्रेस नेता सुश्री नाजिया दानिश को हज कमेटी का सदस्य बनाया है.’ उन्होंने कहा, 'एमसीडी में सदन की कांग्रेस नेता नाजिया दानिश ने बीजेपी के साथ समझौता किया और कांग्रेस ने एमसीडी में बीजेपी की मदद के लिए वॉक आउट करने का फैसला किया.'

कांग्रेस का इस फैसले पर क्या है कहना?
बता दें कांग्रेस ने शुक्रवार को मेयर और डिप्टी मेयर सहित स्थायी समिति के चुनाव में शामिल न होने का फैसला किया है. इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, ‘दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को भाजपा और आम आदमी पार्टी के खिलाफ समर्थन दिया है, जिसका सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव से दूरी बनाऐंगे. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बहुमत दिया तो केजरीवाल अपना मेयर बनाए और दिल्ली की जनता की सेवा करें.'

अनिल कुमार ने कहा, ‘दिल्ली की जनता ने हमें 9 सीटों पर जीत दिलाई है. इसका हम सम्मान करते हैं. कांग्रेस पार्टी निगम सदन में जनता के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी और भाजपा की मिलीजुली सत्ता की गलत नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज बनकर बुलंद करेंगे.’

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Read More
{}{}