trendingNow11205979
Hindi News >>देश
Advertisement

Jammu-Kashmir Target Killing: कुलगाम में बैंक मैनेजर को आतंकियों ने उतारा मौत के घाट, परिवार की तरफ SBI ने बढ़ाया मदद का हाथ

Jammu-Kashmir Target Killing: राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी. घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. अब उनके परिवार की मदद के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हाथ बढ़ाया है. एसबीआई ने रिलीज जारी कर बताया कि वह विजय कुमार के परिवार को आर्थिक सहायता के अलावा अन्य तरह से भी मदद करेगा. 

एसबीआई करेगा बैंक मैनेजर के परिवार की मदद
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 02, 2022, 10:46 PM IST

Jammu-Kashmir Target Killing: राजस्थान के रहने वाले एक बैंक मैनेजर की जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी. घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. अब उनके परिवार की मदद के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हाथ बढ़ाया है. एसबीआई ने रिलीज जारी कर बताया कि वह विजय कुमार के परिवार को आर्थिक सहायता के अलावा अन्य तरह से भी मदद करेगा. 

2019 में जॉइन किया था बैंक

एसबीआई ने कहा, विजय कुमार इलाकाई देहाती बैंक (ईडीबी) में मैनेजर थे, जिसे एसबीआई स्पॉन्सर करता है. उनकी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह सिर्फ 29 साल के थे और मार्च 2019 में ही ईडीबी जॉइन किया था. एसबीआई ने कहा, 'विजय कुमार उन कर्मचारियों में से एक थे, जो देश के विभिन्न  हिस्सों से ताल्लुक रखते हैं. जो कश्मीर और अन्य मुश्किल जगहों पर काम करते हैं ताकि लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. चूंकि एसबीआई ईडीबी का स्पॉन्सर है इसलिए वह अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और भलाई को लेकर प्रतिबद्ध है. इनमें कश्मीर में काम कर रहे कर्मचारी भी शामिल हैं. ईडीबी यह सुनिश्चित करेगा कि उनके परिवार को प्राथमिकता पर वित्तीय के साथ-साथ अन्य तरह की मदद भी दी जाएं.'

Sikh For Justice Threat: इस तारीख को ट्रेन चलाई तो... सिख फॉर जस्टिस ने हरियाणा की खट्टर सरकार को दी ये धमकी

 

टारगेट किलिंग का आठवां मामला

बता दें कि विजय कुमार की हत्या पिछले एक महीने में टारगेट किलिंग का आठवां मामला है. विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में मैनेजर थे.गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना की नेशनल कांफ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है.  सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

इमरान खान ने क्यों कहा? '3 हिस्सों में बंट सकता है पाकिस्तान, खो सकता है परमाणु क्षमताएं'

 

इन लोगों की भी आतंकियों ने की हत्या

दो दिन पहले 31 मई को जम्मू के सांबा जिले की हिंदू टीचर रजनी बाला की कुलगाम जिले के गोपालपुर में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले 12 मई को राहुल भट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कश्मीर में एक मई महीने से लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने के आठ मामले सामने आए हैं. इनमें पांच नागरिक और तीन पुलिसकर्मी शामिल थे. ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.

Time Machine: गुजरा वक्त लौटकर आएगा.. अपनी कहानी खुद बताएगा!

 

लाइव टीवी

Read More
{}{}