trendingNow11209818
Hindi News >>देश
Advertisement

पैगंबर पर टिप्पणी: भारत ने बंद की OIC की बोलती, इस्लामिक देशों के संगठन को दिखाई उसकी 'औकात'

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार सभी धर्मो को सर्वोच्च सम्मान देती है. एक धार्मिक व्यक्तित्व को बदनाम करने वाले आपत्तिजनक ट्वीट और टिप्पणियां कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई थीं. वे किसी भी तरह से, भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं.

पैगंबर पर टिप्पणी: भारत ने बंद की OIC की बोलती, इस्लामिक देशों के संगठन को दिखाई उसकी 'औकात'
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 06, 2022, 01:06 PM IST

India hitbacks at OIC: भारत ने सोमवार को देश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के लिए इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की आलोचना की और टिप्पणी को 'अनुचित और संकीर्ण सोच' वाला बताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा, "हमने इस्लामी सहयोग संगठन (आईओसी) के महासचिव की ओर से भारत को लेकर दिए गए बयान को देखा है. भारत सरकार आईओसी सचिवालय की अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणियों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है."

ओआईसी के बयान को बताया शरारतपूर्ण टिप्पणी

बयान के अनुसार, "भारत सरकार सभी धर्मो को सर्वोच्च सम्मान देती है. एक धार्मिक व्यक्तित्व को बदनाम करने वाले आपत्तिजनक ट्वीट और टिप्पणियां कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई थीं. वे किसी भी तरह से, भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. संबंधित निकायों की ओर से इन व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है."

बयान के अनुसार, यह खेदजनक है कि ओआईसी सचिवालय ने फिर से 'प्रेरित, भ्रामक और शरारतपूर्ण टिप्पणी' की है. यह केवल निहित स्वार्थो के इशारे पर अपनाए जा रहे विभाजनकारी एजेंडे को उजागर करता है.

ये भी पढ़ें- Temple Vandalized: जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंदिर को पहुंचाया गया नुकसान, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

बयान में कहा गया है, "हम ओआईसी सचिवालय से उनके सांप्रदायिक ²ष्टिकोण को आगे बढ़ाने से रोकने और सभी धर्मों के प्रति उचित सम्मान दिखाने का आग्रह करते हैं." ओआईसी ने भारत की आलोचना की है और कहा है, "ये अपशब्द भारत में इस्लाम के प्रति घृणा और मुसलमानों के खिलाफ सुव्यवस्थित कार्य और उन पर प्रतिबंधों के संदर्भ में है. विशेष रूप से कई भारतीय राज्यों में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने और मुस्लिम संपत्ति के विध्वंस के अलावा उनके खिलाफ हिंसा में वृद्धि की घटनाएं हो रही हैं."

ये भी पढ़ें- Nupur Sharma Row: कतर, ईरान, कुवैत के बाद अब सऊदी अरब ने की निंदा, जानें क्या कहा

Read More
{}{}