trendingNow11279312
Hindi News >>देश
Advertisement

Monkeypox Case: दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज की कैसे हुई पहचान, देखकर डॉक्टर के उड़े होश; जानें पूरा सच

Monkeypox Case in Delhi: दिल्ली में एक शख्स के हाथों पर और Genitals के हिस्सों पर लाल दाने आने लगे थे. इस व्यक्ति को शक था कि इसे चिकनपॉक्स है. लेकिन जब वो डॉक्टर के पास पहुंचा तो उसके और डॉक्टर दोनों के होश उड़ गए. डॉक्टर्स से जानें मंकीपॉक्स के मरीजों को कैसे बचाव करना चाहिए.

Monkeypox Case: दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज की कैसे हुई पहचान, देखकर डॉक्टर के उड़े होश; जानें पूरा सच
Stop
Pooja Makkar|Updated: Jul 29, 2022, 07:24 PM IST

Monkeypox Case in Delhi: दिल्ली में 31 साल का एक शख्स पश्चिम विहार में रहता है. 16 जुलाई को वो जब डॉक्टर रिचा के पास पहुंचा तो इसे पिछले चार दिनों से बुखार था. हाथों पर और Genitals के हिस्सों पर लाल दाने आने लगे थे. इस व्यक्ति को शक था कि इसे चिकनपॉक्स है. लेकिन जब ये डॉक्टर रिचा चौधरी के पास पहुंचा तो उन्हें ये चिकनपॉक्स नहीं लगा. उन्होंने उसे दवा देकर 5 दिन बाद वापस आने को कहा. 5 दिन बाद जब मरीज लौटा तो डॉक्टर रिचा ने देखा कि लाल निशान बढ़ गए हैं, दाने और बड़े हो चुके हैं और हथेलियों और चेहरे पर भी फैल गए हैं. मरीज ने बताया कि उसने कोई विदेश यात्रा नहीं की है. हालांकि वो कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश से लौटा था.

मरीज की हालत बदल गए डॉक्टर के भी चेहरे के रंग

इस बार डॉक्टर रिचा ने तमाम लिटरेचर भी देखा और उन्हें समझ आया कि ये ऐसे दाने हैं जो उन्होंने अपनी 12 साल की प्रैक्टिस में पहले कभी नहीं देखे - ये चिकनपॉक्स या स्मॉलपॉक्स नहीं हैं. उन्हें शक हुआ कि ये मंकीपॉक्स लग रहा है. अच्छी बात ये रही कि बुखार होते ही मरीज ने कोरोना काल से सबक लेते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया था. इसलिए उसके परिवार में कोई संक्रमित नहीं हुआ था. लेकिन सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से इसकी पुष्टि करने के लिए टेस्ट केवल सरकारी लैब में ही हो सकता था. हालांकि डॉक्टर रिचा को अब तक यकीन हो चुका था कि ये मंकीपॉक्स ही होगा. उन्होंने मरीज को समझाया कि लोकल सरकारी डॉक्टर को बताना जरूरी है. डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना दी गई. उसके बाद मरीज को तुरंत प्रभाव से लोक नायक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. 22 जुलाई शुक्रवार को मरीज के सैंपल को National Institute of Virology पुणे भेजा गया. रविवार सुबह ही वहां से टेस्ट के जरिए कंफर्म हो गया कि मरीज को मंकीपॉक्स ही है.

ऐसे फैलता है मंकीपॉक्स का संक्रमण

इस बीच डॉक्टर रिचा ने खुद को सात दिन के लिए आइसोलेट कर लिया. इसी वक्त बीमारी के होने या ना होने का पता चल जाता है. वे अपने परिवार और काम से दूर रहीं. डॉक्टर रिचा ने मरीज के इलाज के वक्त मास्क, ग्लव्स और पीपीई किट पहनी हुई थी. सेनेटाइजेशन का ख्याल रखा था लिहाजा वो संक्रमण से बची रहीं. डॉ रिचा के मुताबिक मरीज से दूर रहें तो संक्रमण नहीं होगा और पास रहना ही पड़े तो मरीज को मास्क लगाने को कहें, क्योंकि उसकी थूक से भी संक्रमण हो सकता है. उसके कपड़ों, बिस्तर, चादर तौलिए - बाथरुम सबको अलग ही रखें.

ICMR ने आइसोलेट किया वायरस का स्ट्रेन

एक्सपर्ट्स के मुताबिक 21 दिन अधिकतम समय होता है, जब मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जाता है. मरीज की जानकारी की प्राइवेसी का सम्मान रखते हुए गोपनीय रखा गया है. मंकीपॉक्स के वायरस का जो स्ट्रेन भारत में फैला है उसे आईसीएमआर ने आइसोलेट कर लिया है. इस स्ट्रेन को फार्मा कंपनियां रिसर्च, दवा बनाने और वैक्सीन बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. उसके लिए आईसीएमआर से संपर्क करना होगा.

मंकीपॉक्स फैलने को लेकर WHO की गाइडलाइंस

संक्रमित जानवरों से मंकीपॉक्स उनके बॉडी फ्लुइड्स और मांस के संपर्क में आने या खाने पर फैलता है. संक्रमित जानवरों और कच्चे मीट को ना खाएं. इंसान से इंसान में भी मंकीपॉक्स (Monkepox) फैल रहा है. संक्रमित व्यक्ति की स्किन और सलाइवा जैसे Body Fluids से ये फैल सकता है. जिस व्यक्ति को मंकीपॉक्स है उसके बिस्तर, तौलिए और कपड़ों को छूने से भी संक्रमण हो सकता है. 21 दिन तक इन सबसे दूर रहें. 21 दिन बाद सब कपड़ों को डिसइंफेक्ट कर लें या फेंक दें. गर्भवती मां से बच्चे को भी मंकीपॉक्स हो सकता है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}