trendingNow12015580
Hindi News >>देश
Advertisement

Halal Certified: 'उन मुसलमानों की तारीफ करता हूं...', हिंदुओं को नसीहत देकर ये क्या कह गए गिरिराज

Giriraj Singh: गिरिराज ने ऐसे बूचड़खाने बनाने की जरूरत बताई जहां पशु का वध झटके के जरिए हो और केवल झटका मांस बेचने वाली दुकानें हों. कुछ हफ्ते पहले, सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक खत लिखकर खाने के उन उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी जिन पर हलाल लेबल लगा हो. 

Halal Certified: 'उन मुसलमानों की तारीफ करता हूं...', हिंदुओं को नसीहत देकर ये क्या कह गए गिरिराज
Stop
Rachit Kumar|Updated: Dec 17, 2023, 11:49 PM IST

Halal Meat: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि हिंदुओं को हलाल मांस खाना छोड़ देना चाहिए और सिर्फ 'झटके' का मांस खाना चाहिए. अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में बीजेपी के सीनियर नेता सिंह ने समर्थकों को यह प्रतिज्ञा दिलाई कि वे अब से हलाल मांस खाकर अपना धर्म भ्रष्ट नहीं करेंगे.  उन्होंने कहा, 'मैं उन मुसलमानों की तारीफ करता हूं जिन्होंने तय कर रखा है कि वे केवल हलाल मांस ही खाएंगे. अब हिंदुओं को अपनी धार्मिक परंपराओं को लेकर ऐसी ही कमिटमेंट दिखानी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हिंदू तरीका झटका (जानवर को वध करने का) है. जब भी हिंदू (पशु) 'बलि'  देते हैं, तो वे एक ही झटके में ऐसा करते हैं. इसलिए, उन्हें हलाल मांस खाकर खुद को भ्रष्ट नहीं करना चाहिए. उन्हें हमेशा झटका (मांस) ही खाना चाहिए.'  

'सिर्फ झटका मांस बेचने वाली दुकानें हों'

उन्होंने ऐसे बूचड़खाने बनाने की जरूरत बताई जहां पशु का वध झटके के जरिए हो और केवल झटका मांस बेचने वाली दुकानें हों. कुछ हफ्ते पहले, सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक खत लिखकर खाने के उन उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी जिन पर हलाल लेबल लगा हो. एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने संसद में हालिया सुरक्षा चूक मामले पर देर से प्रतिक्रिया देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा.

'हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स की बिक्री जजिया टैक्स'

इससे पहले गिरिराज ने एक वीडियो बयान में कहा था कि हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स की बिक्री जजिया टैक्स के समान है. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की पिछली सरकारों ने वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के तहत इसे लागू किया और टुकड़े-टुकड़े गैंग ने ऐसे उत्पादों को बिहार के हर कोने में उपलब्ध करा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके ऐसे लोग सनातन धर्म को खत्म करने पर तुले हुए हैं.

भाजपा नेता ने सुरक्षा में सेंधमारी को बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से जोड़ने के लिए गांधी की आलोचना की. सिंह ने दावा किया, 'यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग को लेकर सहानुभूति जताई हो. पहले भी, उन्होंने उन लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की थी जिन्होंने जेएनयू परिसर के अंदर राजद्रोही नारे लगाए थे.'

Read More
{}{}