trendingNow11446042
Hindi News >>वेलनेस
Advertisement

Health Tips: इस पौधे की पत्तियां हैं सेहत के लिए अमृत, खाली पेट खाने से दूर होती हैं इतनी बीमारियां

Health Tips:  इस पौधे की पत्तियां रोज सुबह खान से शरीर को कई लाभ होते हैं. कब्ज, तनाव, सर्दी, हड्डियों की कमजोरी दूर होती है. इसके साथ ही इम्यूनिटी भी बढ़ती है. 

Health Tips: इस पौधे की पत्तियां हैं सेहत के लिए अमृत, खाली पेट खाने से दूर होती हैं इतनी बीमारियां
Stop
Zee News Desk|Updated: Nov 17, 2022, 08:38 PM IST

Tulsi Leaves: भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है.यह पौधा का जहां धार्मिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इसकी उपयोगिता कम नहीं है. तुलसी की पत्तियों का खाली पेट सेवन कई शारीरिक परेशानियों से मुक्ति दिला सकता है. आज हम आपको तुलसी के पत्तों के बारे में बताएंगे कि कैसे यह पत्तियां हमारी सेहत को अच्छा बनाए रखने में मददगार हैं.

कब्ज करती हैं दूर
अगर आप कब्ज से जूझ रहे हैं तो तुलसी के पत्ते इसे दूर करने में बहुत काम आएंगे. खाली पेट तुलसी की पत्तियों का सेवन करते हैं कब्ज को दूर करता है. दरअसल तुलसी की पत्तियां पाचन क्रिया को सही रखती हैं.

तनाव
अगर आप स्ट्रेस से ग्रस्त हैं तो तुलसी की पत्तियां आपको इस परेशानी से निजात दिला सकती हैं. इन्हें खाली पेट खाने से स्ट्रेस को दूर किया जा सकता है.

दिल की सेहत
अगर आप तुलसी के पत्तों का खाली पेट सेवन करें तो आप अपने दिल की सुरक्षित रख सकते हैं. तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो दिल की सेहत को फायदा पहुंचा सकते हैं.

हड्डियों की मजबूती
खाली पेट तुलसी की पत्तियों का सेवन हड्डियों को भी मजबूत करता है. तुलसी के अंदर पाए जाने वाला पोटेशियम और फोलेट सेहत के लिए बेहद उपयोगी हैं.

इसके अलावा खाली पेट तुलसी के पत्तियों का सेवन करने से ये फायदे भी होते हैं - सर्दी दूर होती है, कैंसर को रोकने में मदद मिलती है, सांस की बदबू खत्म होती है, इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Read More
{}{}