trendingNow12257926
Hindi News >>देश
Advertisement

दुबई से आई फ्लाइट ने मुंबई में लैंडिंग के दौरान एक झटके में ले ली 30 से ज्यादा फ्लेमिंगो की जान

Flamingos : मुंबई के घाटकोपर में विमान की चपेट में आने से कई राजहंस की मौत हो गई. बताया जा रहा है, कि एमिरेट्स एयरलाइन के राजहंस के झुंड के बीच से उड़ान भरने की वजह से घटना हुई. हालांकि, दुबई से आ रही फ्लाइट EK 508 सुरक्षित लैंड हुई.  

Flamingo
Stop
KIRTIKA TYAGI|Updated: May 21, 2024, 09:09 PM IST

Maharastra: मुंबई से दिल-दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है, कि एक विमान की चपेट में आने के बाद 30 से ज्यादा Flamingos (राजहंस) की मौत हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से इसकी जांच कराने की मांग की है और दावा किया है कि शहरी योजनाकर्ताओं ने ऐसे आपदाओं के बारे में चेतावनियों को नजरअंदाज किया है. 

 

32 फ्लेमिंगो के शव बरामद

पुलिस ने बताया कि अभी तक घोटकोपर इलाके से 32 फ्लेमिंगो के शव बरामद किए गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये पक्षी एक विमान की चपेट में आए थे जो सोमवार (20 मई)  रात को यहां उतरा था. ‘रेस्किंग एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के फाउंडर और वन विभाग में मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने बताया कि घाटकोपर में कुछ स्थानों पर मृत पक्षी देखे जाने के बारे में कई लोगों के फोन आ रहे थे. 

साथ ही उन्होंने बताया कि वन विभाग के मैंग्रोव प्रकोष्ठ के साथ ही आरएडब्ल्यूडब्ल्यू दलों ने एक तलाश अभियान के दौरान सोमवार (20 मई) रात को इलाके में 29 मृत फ्लेमिंगो बरामद किए है. उन्होंने बताया कि मंगलवार (21 मई) को तीन और शव पाए गए. 

आवारा कुत्तों ने नोंच डाला

शर्मा ने आगे बताया कि कुछ पक्षियों के जमीन पर गिरने के बाद आवारा कुत्तों ने उन्हें नोंच डाला. उन्होंने बताया कि मृत पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और प्रोटोकॉल के अनुसार, उनके शवों का बाद में निपटारा किया जाएगा.

 RAWW सचिव और जीव विज्ञानी चिन्मय जोशी ने कहा कि हवाईअड्डा प्राधिकारियों को वन विभाग और वन्यजीव विशेषज्ञों के साथ मिलकर स्थिति के उचित मूल्यांकन के आधार पर वन्यजीव संघर्ष शमन और प्रबंधन योजना की समीक्षा करने और उसमें सुधार करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. 

 

‘नैटकनेक्ट फाउंडेशन’ के निदेशक बी एन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने डीजीसीए को एक ईमेल भेजा है और यह पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है कि कैसे पक्षी अमीराती एयरलाइन के विमान की चपेट में आए और क्या पायलट अपने रडार पर पक्षियों के झुंड को देख नहीं पाया. 

 

‘बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी’ (BNHS) के अनुसंधानकर्ता मृगंक प्रभु ने कहा कि ऐसा लगता है कि फ्लेमिंगो मुंबई से गुजरात लौट रहे थे और उनकी मौत मानव जाति के लिए आसन्न आपदाओं की चेतावनी है. नैटकनेक्ट ने बताया कि ठाणे क्रीक फ्लेमिंगो सैंक्चुरी में लगभग एक लाख फ्लेमिंगो उड़ान भरते रहते हैं जो कि एक रामसर स्थल है.

 

 

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}