trendingNow11235099
Hindi News >>देश
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: SC से राहत के बाद बागी नेता शिंदे का पहला बयान, फैसले को बताया इस शख्स की जीत

Eknath Shinde Reaction: SC से राहत पाने के बाद बागी दल के नेता एकनाथ शिंदे ने इसे हिंदुत्व और अपने गुरू की जीत बताया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 16 बागी नेताओं के खिलाफ डिप्टी स्पीकर के एक्शन पर रोक लगा दी है.

Maharashtra Political Crisis: SC से राहत के बाद बागी नेता शिंदे का पहला बयान, फैसले को बताया इस शख्स की जीत
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 27, 2022, 05:54 PM IST

Eknath Shinde: SC में सुनवाई के बाद बागी दल के नेता एकनाथ शिंदे का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह हिंदुत्व सम्राट बाला साहेब ठाकरे (Bal Thackeray) के हिंदुत्व और धर्मवीर आनंद दीघे साहब के विचारों की जीत है..! बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट को बड़ी राहत दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी जीरवाल ने एकनाथ शिंदे समेत 16 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने का नोटिस जारी किया था. बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर के नोटिस का आज शाम 5:30 बजे तक जवाब देना था. सुप्रीम कोर्ट ने यह समय सीमा बढ़ाकर 11 जुलाई शाम 5:30 बजे तक कर दी है. 

जज ने ये बात कहकर दी राहत

डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर रोक लगाने के मुद्दे पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हमें सभी को उचित अवसर देने की जरूरत है. हर किसी को उचित समय मिलना चाहिए ताकि हम गुण के आधार पर सभी सवालों का जवाब दे सकें.

बागी विधायकों की सुरक्षा देने के निर्देश

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से बागी विधायकों या किसी भी नागरिक (यानी बागी विधायकों के समर्थक) की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. राज्य सरकार ने कहा कि वह 39 बागी विधायकों और उनके परिवार के सदस्यों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा के लिए तत्काल और पर्याप्त उपाय करेगी. शिंदे ने इसी फैसले को अपनी जीत माना है और ये बयान दिया है.

LIVE TV

Read More
{}{}