ऐसे रखें बारिश के मौसम में बालों को मजबूत

Monsoon

बारिश के मौसम हर किसी की एक ही परेशानी रहती है.

Hair problem

वो है हेयर फॉल की. हेयर फॉल आपके मोटे बालों को पतला कर देता है.

Skin Problem

वहीं बारिश के मौसम में हेयरफॉल और स्किन से जुड़ी समस्या आम हो जाती है.

Sweat

इस मौसम में बाल के अधिक झड़ने का कारण पसीने का न सूखना भी होता है.

Stickiness In The Hair

बालों में चिपचिपापन आपके बालों को कमजोर करता है और बाल टूटने लगते है.

Oiling

बालों को झड़ने से रोकने के लिए जरूरी है कि आप अपने बालों में समय-समय पर ऑयलिंग करते रहें और बालों को साफ रखें.

Cut The Hair

हो सके तो बारिश के मौसम में अपने बालों को छोटा रखें.

Scalp

चिपचिपे मौसम में इस बात का खास ध्यान रखें आपका स्कैल्प सूखा रहे.

Hair Mask

वहीं बारिश के मौसम में बाल का ध्यान रखने के लिए हेयर मास्क लगाएं.

Shampoo

अपने बाल को साफ रखने के लिए हफ्ते में कम से कम 2 बार तो शैंपू करें ही.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामन्य जानकारियों पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story