889 KM लंबा 'चारधाम नेशनल हाईवे', बाढ़ से बचाने वाले 25 ब्रिज, बारिश और बर्फबारी में भी रहेगी आवाजाही

Char Dham Highway Project

भारत के कई शहरों को राज्य से जोड़ने के लिए नए हाईवे एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. खास बात है कि इन एक्सप्रेसवे के बनने से दूरी और समय दोनों की बचत होती है.

इसी बात का ध्यान रखते हुए चारधाम नेशनल हाईवे का काम जारी है. यह एक टू लाइन हाईवे प्रोजेक्ट है. जिसका निर्माण कार्य अभी जारी है.

Chardham Yatra

चारधाम नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य जिम्मा बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को सौंपा गया है. इस का कार्य पूरा होने के बाद लोगों के लिए चारधाम यात्रा और भी आसान हो जाएगी.

Uttarakhand

इस चारधाम नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ों के बीच किया जा रहा है. वहीं इस हाईवे को रेलवे लिंक से जोड़ा जा रहा है.

Redevelopment of 5 national highways

इस हाईवे के तहत ही चारधाम यात्रा पर पड़ने वाले 5 राष्ट्रीय राजमार्गों रिडेवलप करा जा रहा है.

यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ समेत कैलास-मानसरोवर के टनकपुर से पिथौरागढ़ सेक्शन तक इस हाईवे प्रोजक्ट की लंबाई 889 किलोमीटर है. वहीं इसमें से 601 किलोमीटर का काम पूरा किया जा चुका है.

इस हाईवे प्रोजेक्ट के तहत 132 ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. वहीं इसमें से 25 पुल हाई फ्लड लेवल के होंगे.

13 बायपास और एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से उत्तराखंड के शहरों में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story