trendingVideos01769513/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

14 कुत्तों को महिला ने 2 साल तक घर में बंद कर किया हैवानियत भरा काम, चौंक गई दिल्ली पुलिस

Dog Rescue Video: दिल्ली का सबसे पॉश इलाका ग्रेटर कैलाश, जहां करोड़ों की कोठियां होती हैं और टॉप लेवल की पढ़ाई करके पढ़े-लिखे और हाई-फाई लोग रहते हैं. यहां आज एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली है. जब एक मकान में बंद कई स्ट्रीट डॉग को निकालने के लिए पुलिस, एमसीडी के अलावा तीन और अलग-अलग डिपार्टमेंट की टीम पहुंची. बड़ी मशक्कत के बाद टीम वहां से 14 स्ट्रीट डॉग को निकालकर गाड़ी में ले गई. उन डॉग्स की हालत देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे ना तो खाना मिला हो, ना पानी मिल रहा हो. इन स्ट्रीट डॉग की वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोग खासकर बुजुर्ग काफी परेशान थे. काफी अरसे इसकी शिकायत पुलिस से कर रहे थे.आखिरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. जब रेस्क्यू का आर्डर मिला तो फिर पुलिसकर्मियों की टीम एमसीडी और डॉग रेस्क्यू करने वाली टीम के अलावा और विभाग की टीम पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद सभी डॉग को साथ ले गई.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More