trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01626289
Home >>Delhi-NCR-Haryana

सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित परिजनों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रों में राजेश ने नवरात्रों के व्रत रखे थे, जिसमें उसने कुट्टू के आटे का बना खाना खाया था. शनिवार शाम उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर अस्पताल ने सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया. परंतु राजेश ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Advertisement
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Stop
Nikita Chauhan|Updated: Mar 26, 2023, 11:34 PM IST

सोनीपतः नवरात्रों के दौरान व्रत रखने के दौरान महिलाएं और पुरुष कुट्टू के आटे से बने भोजन का सेवन करते हैं, जिसके चलते गांव अहमदपुर में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और शव को सरकारी अस्पताल में फिलहाल पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

पीड़ित परिजनों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रों में राजेश ने नवरात्रों के व्रत रखे थे, जिसमें उसने कुट्टू के आटे का बना खाना खाया था. शनिवार शाम उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर अस्पताल ने सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया. परंतु राजेश ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः CM Flying Raid On Flour Mills: सोनीपत में कुट्टू के आटे से 300 लोग बीमार, हिसार सहित इन जगहों पर लिए गए दुकानों के सैंपल

पुलिस जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नवरात्रि में एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है, जिसका परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य तथ्यों का खुलासा हो पाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि गत दिनों कुट्टू का आटा और सामक खाने की वजह से काफी बच्चे और महिलाएं भी तबीयत खराब हो गई थी, जिनका समय पर उपचार होने से जान बच गई.

आपको बता दें कि सोनीपत में पहली मौत वास्तव में ही चिंता का विषय बनी गई है, लेकिन जो खराब खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं उनके प्रति प्रशासन द्वारा अभी तक कोई खास कदम नहीं उठाया गया है. आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग तेज हो रही है.

(इनपुटः राजेश खत्री)

Read More
{}{}