trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01254869
Home >>Delhi-NCR-Haryana

पीएम केयर्स फंड: सिर्फ एक पेज के जवाब से दिल्ली हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं, मांगा विस्तृत जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें पीएम केयर्स फंड को सरकारी घोषित करने की मांग की गई थी. वहीं सरकार का कहना है कि इसमें कोई भी सरकारी पैसा जमा नहीं होता है. 

Advertisement
पीएम केयर्स फंड: सिर्फ एक पेज के जवाब से दिल्ली हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं, मांगा विस्तृत जवाब
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 12, 2022, 09:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (HC) ने मंगलवार को संविधान के अनुच्छेद 12 के तहत पीएम केयर्स फंड को एक सरकारी फंड घोषित करने की मांग वाली याचिका पर पीएमओ (PMO) से जवाब मांगा है. अदालत का यह निर्देश पीएमओ सचिव द्वारा दायर एक पेज के हलफनामे के जवाब में आया है.

 ये भी पढ़ें: इस राज्य में शुरू हुई वेद, पुराण और शास्त्रों की पढ़ाई, पूरे देश को किया प्रेरित

चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने केंद्र से जनहित याचिका (PIL) पर विस्तृत और संपूर्ण जवाब दाखिल करने को कहा है. पीठ ने सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह के एक महत्वपूर्ण मुद्दे का सिर्फ एक पेज का जवाब ? 

पीठ ने कहा कि हमें एक उचित उत्तर की आवश्यकता है. मुद्दा इतना आसान नहीं है. हमें एक विस्तृत उत्तर की आवश्यकता है. याचिकाकर्ता सम्यक गंगवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने कहा कि यह कोष भारत के संविधान के अर्थ में स्टेट (सरकारी) है. संवैधानिक पदाधिकारियों द्वारा बनाए गए किसी भी कोष को संविधान से अनुबंधित नहीं किया जा सकता है. केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि चार सप्ताह के भीतर विस्तृत जवाब दाखिल किया जाएगा. मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी.

अदालत एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें यह घोषणा करने की मांग की गई थी कि फंड संविधान के अनुच्छेद 12 के तहत सरकारी है. पीएम केयर्स फंड को अपने नाम/वेबसाइट में 'प्रधानमंत्री' के नाम या उनके हस्ताक्षर का उपयोग करने से रोका जाना चाहिए.

केंद्र के पहले के सबमिशन के अनुसार पीएम केयर्स फंड आरटीआई अधिनियम की धारा 2 (H) के दायरे में एक सार्वजनिक प्राधिकरण नहीं है. केंद्र ने यह भी स्पष्ट किया था कि पीएम केयर्स फंड में कोई भी सरकारी पैसा जमा नहीं किया जाता है. पीएम केयर्स फंड के तहत केवल बिना शर्त और स्वैच्छिक योगदान स्वीकार किए जाते हैं.

इससे पहले पीएमओ द्वारा दायर एक हलफनामे में कहा गया था, यह दोहराया जाता है कि ट्रस्ट का फंड भारत सरकार का फंड नहीं है. यह राशि भारत के समेकित (संयुक्त) कोष में नहीं जाती है.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}