trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02072955
Home >>Delhi-NCR-Haryana

PINEWZ APP Launch: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा ने लॉन्च किया PINEWZ ऐप

PINEWZ APP: Essel ग्रुप के चेयरमैन और पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा भी राम मंदिर में मौजूद है. इस खास अवसर पर डॉ. सुभाष चंद्रा ने AI बेस्ड Hyper Local App लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम Pinewz है, जिसकी मदद से आप लोग भी पत्रकार बन सकेंगे. 

Advertisement
PINEWZ APP Launch: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा ने लॉन्च किया PINEWZ ऐप
Stop
Renu Akarniya|Updated: Jan 22, 2024, 04:03 PM IST

PINEWZ APP: अयोध्या राम नगरी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जहा लाखों लोगों ने शिरकत की. जहां से पूरे देश ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लाइव मंदिर से या अपने घर से लाइव देखा. इसी मौके पर Essel ग्रुप के चेयरमैन और पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा भी राम मंदिर में मौजूद है. इस खास अवसर पर डॉ. सुभाष चंद्रा ने AI बेस्ड Hyper Local App लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम Pinewz है, जिसकी मदद से आप लोग भी पत्रकार बन सकेंगे. 

Pinewz है Hyper Local App 
बता दें कि Pinewz एक AI बेस्ड न्यूज ऐप है, जिसकी मदद पाठक हर शहर और गांव-गांव की खबरों के बारे में जान सकेंगे. इस ऐप में यूजर को सिर्फ अपने क्षेत्र का पिनकोड डालना होगा और उन्हें अपने इलाके की खबरें मिल जाएगी. यह एक Hyper Local App है. इसका मतलब यह हुआ कि आपके इलाके का जो भी पिनकोड होगा उसके जरिये ही आपके इलाके की हर खबर आपको मिल जाएगी. जिसमें देश के हर कस्बे, गांव कोने की जानकारी आपको मिल सकेगी.

यहां से करें डाउनलोड: 

गूगल पर इल लिक्स के जरिये से ले अपने क्षेत्र की जानकारी- https://www.pinewz.com/
यहां से करें ऐप डाउनलोड- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mai.pinewz_user

डॉक्टर चंद्रा ने बताया बड़ा रिवॉल्यूशन 
Pinewz एप के लॉन्च पर डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा  कि आज पिनन्यूज लॉन्च हो रहा है और यह डिजिटल के क्षेत्र में एक बड़ा रिवॉल्यूशन होने वाला है, जिसमें आपको आपके क्षेत्र की हर खबर मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिये देश के लाखों-करोड़ों लोग जर्नलिस्ट बन सकेंगे. अपने शहर और क्षेत्र की खबरें और तस्वीरें इस ऐप के जरिये आप अपलोड कर सकते हैं और उसे पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं. उस शहर उस गांव की खबर पूरी दुनिया में जा सकेगी.

Read More
{}{}