trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01321049
Home >>Delhi-NCR-Haryana

बिजली बिल का 95% डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को मिलेगा 5 लाख रुपए का पुरस्कार

केंद्र सरकार की डिडिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा का बिजली विभाग तेजी से काम कर रहा है. इस क्रम में अब बिजली वितरण निगम लंबित बिजली बिल भुगतान पर ग्राम पंचायतों को एक विशेष ऑफर दिया है.

Advertisement
बिजली बिल का 95% डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को मिलेगा 5 लाख रुपए का पुरस्कार
Stop
Nikita Chauhan|Updated: Aug 26, 2022, 10:04 PM IST

विनोद लांबा/चंडीगढ़ः दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित किया जा रहा है. हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पी सी मीणा ने बताया कि 95 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को 5 लाख रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इसी तरह 90 से अधिक और 95 प्रतिशत से कम डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को 2 लाख और 80 से 90 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट करने वाली पंचायत को एक लाख रुपये पुरस्कार राशि के रूप में दिए जाएंगे. उपभोक्ताओं में डिजिटल पेमेंट माध्यम को प्रोत्साहित करने के लिए यह राशि पंचायतों के लिए निर्धारित की गई है.

उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा लगभग 1400 करोड़ के जारी किए जा रहे बिलों में से 1100 करोड़ रुपये ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से बिजली निगम में जमा हो रहे हैं. बिजली निगम के कुल उपभोक्ताओं में से लगभग 60 प्रतिशत उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं और बिलों की राशि का लगभग 80 प्रतिशत भुगतान डिजिटल पेमेंट द्वारा हो रहा है.

उन्होंने कहा कि इसमें बिजली निगम के घरेलू, व्यवसायिक, कृषि एवं औद्योगिक उपभोक्ता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बिजली निगम द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए 2100 रुपये के पुरस्कार दिए जा रहे हैं. इसमें पंचायत के एक भाग्यशाली उपभोक्ता को पुरस्कृत किया जाता है.

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की वेबसाइट www.dhbvn.org.in से उपभोक्ता अपने बिजली बिल की जानकारी ले सकते हैं और डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. 

Read More
{}{}