Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida Gangajal: नोएडा में लाखों लोगों को मिलने जा रहा गंगाजल, इन 25 सेक्टर के लोगों को होगा फायदा

Noida Gangajal Scheme: नोएडा में दिसंबर 2022 से लाखों लोगों को गंगाजल मिलने जा रहे है. इस परियोजना के अंदर नोएडा के 25 सेक्टर के लाखों लोगों को गंगाजल मिलेगा. इस परियोजना का लगभग 70% काम पूरा हो चुका है.  

Advertisement
Noida Gangajal: नोएडा में लाखों लोगों को मिलने जा रहा गंगाजल, इन 25 सेक्टर के लोगों को होगा फायदा
Stop
Abhinav Tomer|Updated: Sep 20, 2022, 03:49 PM IST

Noida Gangajal Scheme: नोएडा के लोगों को बहुत जल्द गंगाजल (Gangajal) मिलने जा रहा है. गंगाजल के लिए पाइपलाइन का काम 70% तक पूरा हो गया है. संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर तक नोएडा के लोगों को गंगाजल मिल जाएगा. इस परियोजना के तहत नोएडा शहर में रहने वाले 25 सेक्टरों के लाखों लोगों को गंगाजल मिलने जा रहा है. लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाने के लिए तीसरे चरण में 37.50 क्यूसेक परियोजना पर काम जारी है. इसके बाद अब नोएडा को 240 की बजाए 330 एमएलडी गंगा जल मिलेगा.

ये भी पढ़ें:  ट्रेन हादसों को रोकने के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्टेशनों पर लगेगा प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स

बता दें कि गंगाजल योजना पर 14 मार्च 2018 से काम चल रहा है. इस योजना को दिसंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन ये काम तय समय में पूरा नहीं हो सका. इसके बाद इस योजना की अवधि को बढ़ा दिया गया. इस योजना को पूरा करने के लिए पहले 239 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था, लेकिन बाद में इसकी लागत को और बढ़ा दिया गया. गंगा जल आपूर्ति की योजना नोएडा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की संयुक्त पहल पर की जा रही है.
 
नोएडा प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गंगा जल आपूर्ति के लिए यूपी जल निगम का काम प्राइमरी ट्रीटमेंट प्लांट बनाना है. इसके साथ ही यूपी जल निगम को पाइपलाइन के लिए लगभग 8 किलोमीटर लंबी लाइन 1500 एमएम पीसीसीपी पाइप लाइन को बचाना है. इसके साथ ही 120 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाना है. मौजूदा वक्त में प्राइमरी ट्रीटमेंट का कार्य 100% पूरा किया जा चुका है.

इस परियोजना के अंदर नोएडा के 25 सेक्टरों के लाखों लोगों को शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि गंगा जल आपूर्ति होने से लगभग 5 से 6 लाख लोगों को इसका फायदा होगा. अगर इन सेक्टरों की बात की जाए तो इसमें नोएडा सेक्टर 122,128,130,131,133,134,135,137,143,144,145,143बी,146,147,151,168 शामिल है.

{}{}