Home >>Delhi-NCR-Haryana

No थू-थू अभियान: सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को रोककर अब पढ़ाया जाएगा स्वच्छता का पाठ

No थू-थू अभियान: इस अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया एवं शहर के सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा एवं पान खाकर थूकने से रोका और लोगों से नोएडा शहर को गंदा न करने का आग्रह किया. 

Advertisement
No थू-थू अभियान: सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को रोककर अब पढ़ाया जाएगा स्वच्छता का पाठ
Stop
Balram Pandey|Updated: Mar 25, 2023, 10:43 PM IST

नोएडाः शहर को स्वच्छ रखने और सार्वजनिक स्थलों पर गुटका और पान खाकर थूकने से लोगों को रोकने के लिये अब नो थू-थू अभियान चलाया गया है. नोएडा के osd और सीनियर मैनेजर बस स्टैंड पर गुटका और पान खाकर थूकते हुए दाग को साफ करते नजर आए. नौएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी इन्दु प्रकाश सिंह एवं गौरव बंसल, वरिष्ठ प्रबन्धक (हेल्थ एवं सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट) ‘अब नो थू-थू अभियान’ शामिल रहें.

इस अभियान के अंतर्गत लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया एवं शहर के सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा एवं पान खाकर थूकने से रोका और लोगों से नोएडा शहर को गंदा न करने का आग्रह किया. NGO मैसर्स गाईडेड फॉर्च्यून समिति द्वारा ‘सेक्टर 34 के बस स्टैंड पर गुटखा एवं पान खाकर थूके गए दाग धब्बों को भी साफ किया गया. नोएडा के osd और सीनियर मैनेजर बस स्टैंड पर गुटका और पान खाकर थूकते हुए दाग को साफ करते नजर आए.

(इनपुटः बलराम पांडेय)

{}{}