trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01281081
Home >>Delhi-NCR-Haryana

NCB ने दिल्ली के रणहौला में की 150 करोड़ की ड्रग्स नष्ट, हुआ लाइव टेलीकास्ट

Drugs Destruction Day : एनसीबी ने इस साल 1 जून से ड्रग डिस्पोजल कैंपेन (Drug disposal campaign) की शुरुआत की थी और  29 जुलाई तक 11 राज्यों में एनसीबी की टीमें लगभग 51,000 किलोग्राम ड्रग्स का निपटारा कर चुकी हैं.

Advertisement
NCB ने दिल्ली के रणहौला में की 150 करोड़ की ड्रग्स नष्ट, हुआ लाइव टेलीकास्ट
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jul 30, 2022, 08:14 PM IST

नई दिल्ली : आउटर दिल्ली के रणहौला निलोठी इलाके में स्थित ड्रग्स डिस्पोज फैक्ट्री के अंदर करीब 150 रुपये करोड़ की 19320 किलोग्राम ड्रग्स नष्ट की. देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ  दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम ने ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग की और देश में पकड़े गए मादक पदार्थों और हर प्रकार के ड्रग्स को डिस्पोज कर Drugs Destruction Day मनाया, जिसका सीधा प्रसारण भी किया गया.

ये भी पढ़ें : 'अलादीन का चिराग' नहीं रोकेगा चाइल्‍ड ट्रैफिकिंग, सामूहिक प्रयास से ही खत्म होगा ये सिलसिला

इस दौरान कार्यक्रम के चलते आउटर दिल्ली के रणहौला, निलोठी इलाके में स्थित SMS water grace BMW pvt ltd ड्रग्स डिस्पोज फैक्ट्री के अंदर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दिल्ली जोन ने लगभग 19320 kg ड्रग्स को डिस्पैच किया.

मादक पदार्थों की इस खेप में गांजा, हीरोइन, कोकीन ,अफीम, और नशीली दवाइयां शामिल है. ड्रग्स की यह पूरी खेप एनसीबी और पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों से बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 150  करोड़ की बताई जा रही है. मशीनों के माध्यम से ड्रग्स को जलाकर और अन्य तरीकों से खत्म किया गया. इससे पहले ड्रग्स को कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग 4 ट्रकों में भरकर लाया गया. 

देशभर में 30,000 किग्रा मादक पदार्थ नष्ट 

देश के 4 हिस्सों में आज कुल मिलाकर 30,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को नष्ट किया गया. दिल्ली से 19,320 किलोग्राम, चेन्नई से 1,309.40 किलोग्राम, गुवाहाटी से 6,761.63 किलोग्राम ड्रग्स और कोलकाता 3,077.75 किलोग्राम ड्रग्स शामिल है.

एनसीबी ने पार किया लक्ष्य 

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आजादी के 75 साल पर 75,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करने का संकल्प लिया गया है. एनसीबी ने इस साल 1 जून से ड्रग डिस्पोजल कैंपेन (Drug disposal campaign) की शुरुआत की थी और  29 जुलाई तक 11 राज्यों में एनसीबी की टीमें लगभग 51,000 किलोग्राम ड्रग्स का निपटारा कर चुकी हैं. शनिवार को 30,468.78 किलोग्राम ड्रग्स निस्तारण के साथ एनसीबी ने निर्धारित लक्ष्य को पार कर दिया. दिल्ली में ड्रग्स नष्ट करने में फैक्ट्री वर्करों को 10 से 12 घंटे लगे. 

Read More
{}{}