trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01442194
Home >>Delhi-NCR-Haryana

15 सालों का काम नहीं, AAP के घोटाले पर चर्चा, देखिए BJP का एक और चुनावी पर्चा

MCD Election 2022: लुटेरा के बाद BJP ने एक बार फिर नया पोस्टर शेयर करते हुए दिल्ली की AAP सरकार पर निशाना साधा है. 

Advertisement
15 सालों का काम नहीं, AAP के घोटाले पर चर्चा, देखिए BJP का एक और चुनावी पर्चा
Stop
Balram Pandey|Updated: Nov 15, 2022, 12:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में MCD चुनाव के बीच अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. 15 सालों से MCD में काबिज BJP अपने काम बताने की जगह AAP सरकार पर हमला कर रही है. तो वहीं दूसरी तरफ आम जनता को नगर निगम चुनाव के मुद्दों से भटकाने का भी प्रयास किया जा रहा है. जी हां ये हम नहीं बल्कि BJP का वो पोस्टर कह रहा है, जिसमें भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर वो AAP पर हमलावर है, लेकिन ये मुद्दे MCD चुनाव के हैं ही नहीं. 

BJP का नया पोस्टर

BJP ने इस पोस्टर में शराब घोटाला, तिहाड़ वसूली, जल बोर्ड घोटाला, शिक्षा घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग और वक्फ बोर्ड घोटाले पर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है, लेकिन ये सारे मुद्दे MCD चुनाव के नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव के हैं. 

इन दिनों ZEE MEDIA की टीम भी दिल्ली के सभी वार्डों पर पहुंचकर वहां के लोगों से उनकी समस्याएं जानने का प्रयास कर रही है. MCD चुनाव में दिल्ली की जनता पीने के लिए साफ पानी, कचरा, सीवर की समस्या, टूटी सड़कें, पार्क, नाली, जलभराव, स्ट्रीट लाइट, MCD की जर्जर स्कूलें, बदहाल अस्पताल और गंदगी की वजह से होने वाली बीमारियों से परेशान हैं. ऐसे में आगामी 4 दिसंबर को जनता इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. 

ये भी पढ़ें- Baljit Nagar में बदबू वाला पानी, तो Prem Nagar में कचरा और टूटी सड़क बनी परेशानी

ये भी पढ़ें- Kirari और Nithari में टूटी सड़कें और सीवर का पानी बना परेशानी, पार्षद फंड का बहाना बना करते हैं आनाकान

इसके पहले भी BJP ने पोस्टर वॉर के जरिए AAP पर साधा निशाना

Read More
{}{}