trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01234382
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Masik Shivratri 2022: इस शुभ मुहूर्त पर करें महादेव की पूजा, पूर्ण होंगी सभी मनोकामनाएं

आज महीने का आखिरी सोमवार है. आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इतना ही नहीं आज  आषाढ़ माह की मासि​क शिवरात्रि (Masik Shivratri) है. आज के दिन व्रत रखा जाता है और इसी के साथ शुभ मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा अर्चना करनी चाहिए.

Advertisement
Masik Shivratri 2022: इस शुभ मुहूर्त पर करें महादेव की पूजा, पूर्ण होंगी सभी मनोकामनाएं
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 27, 2022, 07:43 AM IST

Aaj Ka Panchang: आज महीने का आखिरी सोमवार है. आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इतना ही नहीं आज  आषाढ़ माह की मासि​क शिवरात्रि (Masik Shivratri) है. आज के दिन व्रत रखा जाता है और इसी के साथ शुभ मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा अर्चना करनी चाहिए. कहते हैं कि शिवरा​त्रि की रात्रि प्रहर की पूजा महत्वपूर्ण मानी जाती है और इसी के आधार पर ही शिवरात्रि का दिन तय होता है.

इस अवसर पर भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, भांग, शहद, फूल, फल, गंगाजल, दूध आदि अर्पित करें और उनके मंत्र ओम नम: शिवाय का जाप करें. सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करने से बड़ी कृपा प्राप्त होती है. आज आपको शिव चालीसा, शिव रक्षा स्तोत्र, शिव पुराण आदि का पाठ करना चाहिए. पूजा के अंत में कपूर या घी के दीपक से शिव जी की आरती करें. आज के दिन शिव पूजा करने से चंद्र दोष भी दूर होता है और मासिक शिवरात्रि का संयोग बना है.

आज का व्रत त्योहार- मास शिवरात्रि व्रत

मासिक शिवरात्रि 2022 मुहूर्त

आषाढ़ कृष्ण चतुर्दशी तिथि की शुरूआत: प्रात: 3:25 बजे से होगा शुरू

​आषाढ़ कृष्ण चतुर्दशी तिथि की समाप्ति: 28 जून, मंगलवार, प्रात: 5:52 बजे पर खत्म होगा

रात्रि प्रहर शिव पूजा का समय: आज देर रात 12:04 बजे से 12:44 बजे तक.

सर्वार्थ सिद्धि योग: 27 जून को पूरे दिन

अमृत सिद्धि योग: 27 जून, शाम 4:02 बजे से अगले दिन प्रात: 5:26 बजे तक

दिन का शुभ समय: 27 जून, 11:56 बजे से दोपहर 12:52 बजे तक

शिवरात्रि व्रत और पूजा विधि

मासिक शिवरात्रि व्रत से पहले मांसाहार, प्याज, लहसुन आदि खाने से बचे. व्रत के लिए मन, वचन और कर्म से शुद्धता को अपनाना चाहिए.

व्रत वाले दिन सुबह सबसे पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहने. इसके बाद दैनिक पूजा कर लें.

आज के दिन भगवान शिव की भक्ति भजन में व्यतीत करें. शुभ मुहूर्त में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती पूजा करें.

आज के दिन भगवान शिव को जलाभिषेक करके फूल, बेलपत्र, भांग, चंदन, धतूरा, अक्षत्, धूप, दीप, गंध, शहद, शक्कर आदि अर्पित करें.

आज के दिन शिव चालीसा और शिवरा​त्रि व्रत कथा का पाठ करें. इसके बाद घी के दीपक से माता पार्वती और भगवान शिव की आरती उतारें.

रात के वक्त जागरण करें और अगली सुब​ह स्नान के बाद शिव पूजा करें. सूर्योदय के बाद पारण करके व्रत को पूरा करें.

ये भी पढ़ेंः Monday Horoscope: इन 3 राशि वाले लोगों की आज से बदल जाएगी किस्मत, मंगल की कृपा से मिलेगी बड़ी तरक्की

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी मुहूर्त

आज का शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.

विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.

निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.

गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

अमृत काल- दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से 02 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.

अमृत सिद्धि योग- दोपहर 04 बजकर 02 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.

सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त

राहु काल- सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक. सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक यमगंड रहेगा. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक गुलिक काल रहेगा.

दुर्मुहूर्त काल- दोपहर 12 बजकर 52 मिनट से 1 बजकर 48 मिनट तक इसके बाद दोपहर 3 बजकर 40 मिनट से 04 बजकर 35 मिनट तक. भद्रा सुबह 05 बजकर 25 मिनट से दोपहर 04 बजकर 38 मिनट तक.

आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:56 पर होगा

सूर्यास्त- शाम 7:28 पर होगा

चन्द्रोदय- शाम 28:26:59 पर होगा

चन्द्रास्त- सुबह 18:07 पर होगा

चन्द्र राशि- वृषभ

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}