trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01558502
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Mahashivratri 2023 Date: कब मनाएं महाशिवरात्रि 18 या 19 फरवरी, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि

Mahashivratri 2023: इस साल महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त दो दिन यानी 18 और 19 फरवरी का पड़ रहा है. फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव ने वैरागी जीवन त्यागकर राजा हिमांचल और रानी मैना देवी की बेटी माता पार्वती को अपनी जीवन संगिनी बनाया था. 

Advertisement
Mahashivratri 2023 Date: कब मनाएं महाशिवरात्रि 18 या 19 फरवरी, जानें शुभ मुहूर्त और तिथि
Stop
Abhinav Tomer|Updated: Feb 05, 2023, 12:40 AM IST

Mahashivratri 2023 Date and Time: धार्मिक मान्यता है कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसके बाद से हम इस दिन को महाशिवरात्रि के रुप में मना रहे हैं. वहीं इस साल शिव साधना का प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि की तारीख को लेकर संशय है. तो जानते हैं इस बार महाशिवरात्रि का व्रत किस दिन रखा जाएगा और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का मुहूर्त क्या होगा.

बता दें कि महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट पर शुरू हो रही है और अगले दिन 19 फरवरी 2023 को शाम 4 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगी.

धार्मिक मान्यता के अनुसार महाशिवरात्रि की पूजा रात्रि के चार प्रहर में करने का विधान है. ऐसे में शिवरात्रि का व्रत और पूजन 18 फरवरी 2023 को ही किया जाएगा. वहीं 19 फरवरी को महाशिवरात्रि शाम को समाप्त हो रही है.  ऐसे में इस दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक शिव साधना करना भी उत्तम होगा. 

महाशिवरात्रि 2023 के लिए शुभ मुहूर्त (MahaShivratri 2023 Muhurat)
बता दें कि महाशिवरात्रि के लिए प्रथम प्रहर रात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर रात 9 बजकर 31 मिनट पर खत्म होगा.
वहीं द्वितीया प्रहर रात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 19 फरवरी 2023 की सुबह 12 बजकर 41 मिनट पर खत्म होगा.
तृतीया प्रहर रात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 12 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर सुबह 3 बजकर 51 मिनट पर खत्म होगा
चतुर्थ प्रहर रात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 3 बजकर 51 मिनट से शुरू होकर सुबह 7 बजे खत्म होगा
महाशिवरात्रि पारण समय का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 31 मिनट पर खत्म होगा.

Read More
{}{}