Home >>लोकतंत्र

Uttarkashi Tunnel Operation: ऑपरेशन सिल्क्यारा सुरंग के 'सुपरहीरो' को BJP ने किया सम्मानित, कहा- राष्ट्र इन रैट माइनर्स का हमेशा रहेगा आभारी

Uttarkashi Tunnel Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले दिल्ली के रैट माइनर्स को भाजपा ने सम्मानित किया है. साथ ही 25 हजार रुपये का नकद इनाम की घोषणा भी की.

Advertisement
Uttarkashi Tunnel Operation: ऑपरेशन सिल्क्यारा सुरंग के 'सुपरहीरो' को BJP ने किया सम्मानित, कहा- राष्ट्र इन रैट माइनर्स का हमेशा रहेगा आभारी
Stop
Nikita Chauhan|Updated: Dec 02, 2023, 08:51 AM IST

Uttarkashi Tunnel Operation: यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि उत्तरकाशी में सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन टीम देश गर्व महसूस कर रहा है. इस पूरी टीम ने पर्वत का सीना चीरकर सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाला है. ऑपरेशन सुरंग के 7 सुपरहीरो ने मिलकर सबसे बड़े और सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाया है.

दिल्ली भाजपा ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले दिल्ली के रैट माइनर्स को बीते शुक्रवार को सम्मानित किया. भाजपा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में रहने वाले इन 6 रैट माइनर्स की भूमिका की सराहना करते हुए उत्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की जान बचाने में इनके योगदान की जमकर तारीफ की और 25 हजार रुपये का नकद इनाम की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा पुलिस की बड़ी पहल, महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, ऑटो-टैक्सी का Data होगा रिकॉर्ड

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में रहने वाले 12 रैट माइनर्स में से 6 को सम्मानित किया, जिन्होंने उत्तराखंड की सुरंग दुर्घटना में फंसे 41 लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सचदेवा और तिवारी ने प्रत्येक को 25 हजार रुपये के नकद की इनाम की घोषणा की. 6 रैट माइनर्स-वकील हसन, मुन्ना कुरैशी, राशिद अंसारी, नसीम मलिक, इरशाद अंसारी और फिरोज कुरैशी में से प्रत्येक को यह इनामी राशि दी गई.

सचदेवा ने कहा कि 41 जिंदगियों को बचाने में तेजी से काम करने के लिए राष्ट्र इन रैट माइनर्स का हमेशा आभारी रहेगा, जो काम अंतर्राष्ट्रीय मशीनें नहीं कर सकीं, उसे रैट माइनर्स ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से हासिल कर लिया. मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हम रैट माइनर्स की वीरता को सलाम करते हैं, जिसकी कोई तुलना नहीं है और आज हमने उन्हें जो नकद पुरस्कार दिया है, वह उनके साहस और पराक्रम की सराहना करने का एक प्रतीकात्मक तरीका है.

ये भी पढ़ेंः DU के 12 कॉलेज बने अंबेडकर यूनिवर्सिटी का हिस्सा, AAP का बड़ा खुलासा- वेतन और फंड का किया जा रहा है दुरुपयोग

रैट माइनर वकील हसन ने कहा कि उत्तराखंड टनल हादसे के लिए की गई राहत व्यवस्था सर्वोत्तम थी, मांगते ही उपकरण उपलब्ध कराए जाते थे और उन्होंने ऐसी सरकारी व्यवस्था कभी नहीं देखी थी.

(इनपुटः ऋषभ गोयल)

{}{}