Home >>लोकतंत्र

Hisar Lok Sabha Chunav Result: हिसार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने की जीत दर्ज, BJP को 63381 से हराया

Hisar Lok Sabha Chunav Result 2024: हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ (जेपी)  570424 वोटों जीत दर्ज की. कांग्रेस प्रत्याशी जेपी ने बीजेपी के रणजीत सिंह को 63381 वोटों से हराया.        

Advertisement
Hisar Lok Sabha Chunav Result: हिसार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने की जीत दर्ज, BJP को 63381 से हराया
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 04, 2024, 07:25 PM IST

Hisar Lok Sabha Election Result 2024: हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ (जेपी)  570424 वोटों जीत दर्ज की. कांग्रेस प्रत्याशी जेपी ने बीजेपी के रणजीत सिंह को 63381 वोटों से हराया. रणजीत सिंह को 507043 मिले. 

 2019 के चुनाव में पहली बार बीजेपी के हाथ यह सीट लगी थी. बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला को हराकर इस सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. बृजेंद्र सिंह को इस चुनाव में 603,289 (51.13%) वोट मिले थे. वहीं दुष्यंत चौटाला को 2,89,221(24.51%) वोट मिले थे. 

कांग्रेस ने जयप्रकाश पर खेला दूसरी बार दांव 
2024 के चुनाव में बीजेपी ने रणजीत सिंह चौटाला को अपना प्रत्याशी बनाया. वहीं कांग्रेस ने जय प्रकाश पर दूसरी बार भरोसा जताया. इससे पहले कांग्रेस ने 2004 के चुनाव में जयप्रकाश को अपना प्रत्याशी बनाया था और ये चुनाव वह जीत गए थे. इस बार के चुनाव में जेजेपी ने नैना चौटाला, जबकि इनेलो ने सुनैना चौटाला को अपना उम्मीदवार बनाया था.

{}{}