Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Ncr Haryana Live: टर्मिनल 1 पर देखने को मिला हादसे का असर, दिल्ली एयरपोर्ट में चार दिन में 22 हजार से अधिक यात्रियों को हुई परेशानी

Delhi: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हादसे कई चार दिन बाद भी यात्रियों के लिए परेशानी कम नहीं हुई है. वहीं ज्यादातर  डोमेस्टिक फ्लाइट्स लगातार डिले हो रही हैं. इनमें से सबसे अधिक इंडिगों और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स हैं. 

Advertisement
Delhi Ncr Haryana Live: टर्मिनल 1 पर देखने को मिला हादसे का असर, दिल्ली एयरपोर्ट में चार दिन में 22 हजार से अधिक यात्रियों को हुई परेशानी
Stop
Deepak Yadav|Updated: Jul 03, 2024, 02:53 PM IST
LIVE Blog

Delhi Ncr Haryana Live: आईजीआई एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद आज भी लोग फ्लाइट्स में देरी होने के कारण काफी परेशान है. मंगलवार को भी टी-3 और टी-2 से उड़ान भरने वाली तकरीबन 14 इंटरनेशनल फ्लाइड लेट हुई है.  वहीं 110 के आसपास कई ऐसी डोमेस्टिक फ्लाइट है जो कि डिले हुईं.  वहीं इन फ्लाइट में से 45 इंडिगो और 18 फ्लाइट स्पाइसजेट थी.

 

{}{}