trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01604034
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Karnal: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को किया सम्मानित, CM ने कहा- मेरी सफलता के पीछे मेरी मां का हाथ

Karnal News:नारी आज के वक्त हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं. कई क्षेत्रों में तो उन्होंने पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है तो उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने 10th के बाद पढ़ाने से मुझे मनाकर दिया था. मेरी मां ने मुझे पैसे दिए और मैने कॉलेज में पढ़ाई की. मेरी सफलता के पीछे मेरी मां का हाथ है. मैं आज जो खड़ा हूं यहां पर अपनी मां के कारण खड़ा हूं. 

Advertisement
Karnal: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को किया सम्मानित, CM ने कहा- मेरी सफलता के पीछे मेरी मां का हाथ
Stop
Nikita Chauhan|Updated: Mar 10, 2023, 06:06 PM IST

करनाल: करनाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अनाज मंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम राज्य स्तरीय था तो इस कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. उनके साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा वहीं पंचायत राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी पहुंचे थे.

इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. किसी ने खेल के क्षेत्र , तो किसी ने सामाजिक काम में, किसी ने बच्चियों को पढ़ाने के क्षेत्र में तो किसी ने लिंगानुपात बढ़ाने के क्षेत्र में तो किसी ने बच्चों के पोषण का ध्यान रखने में अहम भूमिका निभाई है. जिसको लेकर महिलाओं को आज कई अलग-अलग सम्मान दिए गए. महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार, इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार, लाइफटाइम अचिवमेंट पुरस्कार, वूमेन आउट स्टैंडिंग अचीवर्स पुरस्कार, घटते लिंगानुपात में सुधार प्रोत्साहन पुरस्कार. वहीं पोषण स्तर पर सुधार के लिए न्यूट्रीशन पुरस्कार दिया गया. बता दें कि नारी आज के वक्त हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं. कई क्षेत्रों में तो उन्होंने पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं आज महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान थी क्योंकि उन्हें सीएम मनोहर लाल ने बेहतरीन काम के लिए खुद सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: Digvijay Chautala Wedding: दिग्विजय चौटाला की शादी के कार्यक्रम में बाब रामदेव समेत पहुंचे दिग्गज नेता

 

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने सफलता का सफरनामा किताब का विमोचन भी किया गया. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है तो उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने 10th के बाद पढ़ाने से मुझे मनाकर दिया था. मेरी मां ने मुझे पैसे दिए और मैने कॉलेज में पढ़ाई की. मेरी सफलता के पीछे मेरी मां का हाथ है. मैं आज जो खड़ा हूं यहां पर अपनी मां के कारण खड़ा हूं. मां का स्नेह बच्चों के लिए ज्यादा होता है. महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, बस महिलाओं को अवसर मिलना चाहिए और अब उन्हें अवसर मिल रहा है.

शिक्षा, खेल, सामाजिक हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. सीएम मनोहर लाल ने कई महिलाओं के नाम लेकर मिसाल दी कि जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाएं हैं और अपनी छाप छोड़ी है. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की शुरुआत भी हरियाणा राज्य से हुई. 2014 में जब इस अभियान की शुरुआत हुई थी तो 1000 लड़कों के पीछे  871 लड़कियां थी और अब 923 लड़कियां है, इसका मतलब लिंगानुपात में सुधार है. महिलाओं के लिए हम नई नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं, जिससे कि महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतरीन काम करें और समाज का विकास हो.

Input: कमरजीत सिंह

Read More
{}{}