trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01347921
Home >>Delhi-NCR-Haryana

IDF World Dairy Summit: नोएडा के इन रास्तों पर आज डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, ये हैं वैकल्पिक मार्ग

Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा में IDF WDS 2022 का आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे, उससे पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने आज कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले रूट डायवर्जन का प्‍लान जरूर देख लें. 

Advertisement
IDF World Dairy Summit: नोएडा के इन रास्तों पर आज डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, ये हैं वैकल्पिक मार्ग
Stop
Updated: Sep 12, 2022, 10:01 AM IST

ग्रेटर नोएडा: पीएम मोदी आज इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन करेंगे, जिससे पहले ग्रेटर नोएडा में सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और लगभग 50 से अधिक देशों के 1500 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे.

IDF World Dairy Summit 2022 क्यों हो रही है, इससे किसानों-महिलाओं को क्या फायदा मिलेगा?

IDF WDS 2022 में भारतीय डेयरी उद्योग की सफलता की कहानी को प्रदर्शित किया जाएगा. यह सम्मेलन सहकारी मॉडल पर आधारित होगा, जो छोटे और सीमांत डेयरी किसानों, महिलाओं को सशक्त बनाने में संभव मदद करेगा. भारतीय डेयरी उद्योग वैश्विक दुग्ध उद्योग में लगभग 23% की हिस्सेदारी रखता है और सालाना लगभग 210 मिलियन टन दूध का उत्पादन करता है. 

कार्यक्रम में 3 हजार से अधिक पुलिस, पैरामिलिट्री, पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी आज नोएडा में कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले रूट डायवर्जन प्‍लान देख कर ही निकलें. 

World Dairy Summit की तैयारियों की समीक्षा करने आज सीएम योगी पहुंचेंगे नोएडा

 

ये है रूट डायवर्जन प्लान

-नोएडा से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेनो की ओर से जाने वाले वाहन रजनीगंधा चौक और सेक्टर-37 होकर जा सकेंगे.
-एक्सप्रेसवे पर आने वाले वाहनों को चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर एक इंडियन आयल गोलचक्कर से रजनीगंधा और सेक्टर-37 होकर जा सकेंगे.
-डीएनडी से एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहन रजनीगंधा से सेक्टर-37 होकर जा सकेंगे.
-एलिवेटेड रोड से एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहन सेक्टर-37 होकर जा सकेंगे.
-परी चौक से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को अल्फा कमर्शल बेल्ट और पी थ्री सेक्टर होकर चिल्ला और डीएनडी होकर जा सकेंगे.
-सर्विस रोड से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाले यातायात का सर्विस रोड से संचालन कराया जाएगा.
-जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर जाने वाला यातायात जीरो पॉइंट से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होकर पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर सकेंगे.
-वीआइपी वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा. इस दौरान रास्तों पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

 

Read More
{}{}