trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01920666
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana Police: Jhajjar News: यूथ जेनरेशन को क्राइम से तौबा करने की दी जाएगी नसीहत, पुलिस डोर टू डोर बजाएगी गाना

Haryana Police: हरियाणा की झज्जर पुलिस ने युवाओं को अपराध से दूर करने के लिए अवेयरनेस अभियान शुरू किया है. इस अभियान में पुलिस ने हरियाणवी कलाकारों को भी जोड़ लिया है. एक अपराधी का घर परिवार उसके अपराध करने के बाद बर्बाद हो जाता है. यहीं उस गाने के बोलों से बताने का प्रयास किया गया है.

Advertisement
Haryana Police: Jhajjar News: यूथ जेनरेशन को क्राइम से तौबा करने की दी जाएगी नसीहत, पुलिस डोर टू डोर बजाएगी गाना
Stop
Nikita Chauhan|Updated: Oct 19, 2023, 11:09 AM IST

Haryana Police: हरियाणा की झज्जर पुलिस ने युवाओं को अपराध से दूर करने के लिए अवेयरनेस अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान में पुलिस ने हरियाणवी कलाकारों को भी जोड़ लिया है. हरियाणवी कलाकार देव कुमार देवा ने एक ऐसा गाना तैयार किया है, जिसमें बदमाशी के दुष्प्रभाव बताए गए हैं. कैसे एक अपराधी का घर परिवार उसके अपराध करने के बाद बर्बाद हो जाता है. यही उस गाने के बोलों से बताने का प्रयास किया गया है.

दरअसल, झज्जर पुलिस के एसपी अर्पित जैन के आह्वान पर देव कुमार देवा ने ये गाना तैयार किया है, जिस ट्रेलर झज्जर पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है. मकसद सिर्फ इतना है कि आज का युवा अपराधियों से आकर्षित होने की बजाय अपराध से दूरी बना ले. हरियाणवी कलाकार ओर गायक देव कुमार देवा का कहना है कि आजकल अपराधियों की लग्जरी लाइफ ओर उनकी महिमामंडन के गाने बनाये जाते हैं, जिससे युवा अपराध और अपराधियों की तरफ आकर्षित होता है.

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिन में ताला-चाबी बनाने के साथ करते हैं रेकी फिर रात में करते हैं चोरी, ताला-चाबी गिरोह गिरफ्तार

इसलिए उन्होंने ऐसा टक्कर गाना बनाया है, जिससे देखने और सुनने के बाद युवा अपराध से दूर रहेगा. उन्होंने कहा कि आज के युवा को नशे ओर अपराध से दूर रहते हुए अपने कैरियर ओर शिक्षा के साथ परिवार को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने की जरूरत है. झज्जर पुलिस करीबन 3 से चार मिनट के इस गाने को जगह-जगह जाकर दिखाएगी. अपराध से युवाओं को दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान ओर गोष्ठियां भी करेगी.

(इनपुट- सुमित कुमार)

Read More
{}{}