trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02001901
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, 25 युवाओं को बुलाया थाने, जानें क्या है पूरा मामला

Haryana News: सोशल मीडिया पर दिग्भ्रमित (confused) हो रहे युवाओं पर निगरानी करना शुरू कर दिया है. गलत दिशा में जा रहे इन बच्चों के अकाउंट को डिलीट कराया और अभिभावकों को बुलाकर उन्हें सचेत किया.

Advertisement
Haryana News: सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर, 25 युवाओं को बुलाया थाने, जानें क्या है पूरा मामला
Stop
Nikita Chauhan|Updated: Dec 09, 2023, 10:34 AM IST

Haryana News: सोशल मीडिया पर गलत अकाऊंट को फॉलो करने व उन्हें लाइक करने वालों पर इन दिनों पुलिस की विशेष नजर है. ऐसे करीब दो दर्जन युवाओं की पुलिस ने पहचान की है जोकि गलत दिशा में जा रहे थे और दिग्भ्रमित (confused) हो रहे थे, जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर इस दिशा में रखी जा रही निगरानी के तहत ही ऐसे बच्चों की पहचान की गई. जोकि गलत दिशा में जा रहे थे.

पहचान के बाद जिला पुलिस एक्टिव हुई और उसने इस दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए पहले तो इन बच्चों के अकाउंट को डिलीट कराया और बाद में उनके अभिभावकों को बुलाकर उन्हें सचेत किया. शनिवार को एसपी डा. अर्पित जैन ने इस अनूठी पहल की अगुवाई करते हुए इन बच्चों के अभिभावकों से अपने कार्यालय में बातचीत की और बातचीत के सिलसिले को आगे बढ़ाया. साथ ही उन्होंने अपने बच्चे की निगरानी करने की बात कहीं है.

ये भी पढ़ेंः Palwal Accident News: नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, हाईवा के पलटने से 2 भाईयों की मौत

एसपी ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनका एक विभाग सोशल मीडिया पर अपनी नजर जमाए हुए है. ऐसे में उन युवाओं की पहचान की जा रही है जोकि अपराध जगत से जुड़े किसी गलत अकाउट को फॉलो करते है और उसे लाइक भी करते है. बच्चें व युवा दिग्भ्रमित न हो इसी के चलते ही इस दिशा में कदम बढ़ाए जा रह है. भविष्य में भी उनका यह विभाग इसी तरह से एक्टिव रहेगा ताकि हमारा युवा रास्ते से न भटके और गलत दिशा में न जाए.

(इनपुटः सुमित कुमार)

Read More
{}{}