Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: हरियाणा में मौजूदा सरकार से हर व्यक्ति दुखी है: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस के कार्यक्रम लगातार चालू है, जिसमें विपक्ष आपके द्वार आक्रोश रैली हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम लगातार जारी है. विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस की लगातार हर विधानसभा में रैलियां चल रही है. सबसे पहले 7 तारीख को बरौदा उसके बाद 11 को दादरी मैं रैली होगी

Advertisement
Haryana News: हरियाणा में मौजूदा सरकार से हर व्यक्ति दुखी है: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
Stop
Zee News Desk|Updated: Jan 01, 2024, 02:41 PM IST

Haryana News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभी प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा थे कांग्रेस हमेशा गरीब मजदूर.  वह प्रदेश के तमाम लोगों की भलाई के लिए कार्य करती है, जिसको आजाद करने में कांग्रेस का सबसे बड़ा हाथ रहा है. प्रदेश की जनता यह जान चुकी है कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की ही होगी. कांग्रेस के कार्यक्रम लगातार चालू है, जिसमें विपक्ष आपके द्वार आक्रोश रैली हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम लगातार जारी है. विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस की लगातार हर विधानसभा में रैलियां चल रही है. सबसे पहले 7 तारीख को बरौदा उसके बाद 11 को दादरी मैं रैली होगी. आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा में चुनाव लड़ने पर भी कहा कि वह कहीं भी अपनी मर्जी से चुनाव लड़े लेकिन कांग्रेस हर जगह सक्षम है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना सधाते हुए कहा कि आज हरियाणा में मौजूदा सरकार से हर व्यक्ति दुखी है. चाहे वह गेस्ट टीचरों के धरने को लेकर सरपंचों के घेराव को लेकर हो. आज सरकार सभी की आवाज लाठी डंडों और गोली से दबाना चाहती है. भाजपा सरकार लाठी और गोली से सरकार को चलाना चाहती है, लेकिन प्रदेश में लाठी गोली से सरकार नहीं चलती लोगों का दिल जीतने से सरकार चलती है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA Test Series: 26 दिसंबर को क्यों कहा जाता है बॉक्सिंग डे मुकाबला, इसी दिन शुरू हो रहा है भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला

खिलाड़ियों पर भी उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि आज देश की बेटियां अपने मेडल वापस लौट आ रही है आज प्रदेश बेरोजगारी महंगाई और बिगड़ी कानून व्यवस्था से जूझ रहा है सरकार प्रदेश को नंबर वन बताती है, लेकिन कर्ज लेने में प्रदेश सरकार नंबर वन बन चुकी है. वहीं आज के समय में 70000 करोड़ का कर्ज आज हो गया हैय

भाजपा द्वारा राम मंदिर का अयोध्या में प्रचार प्रसार करने को लेकर भी कहा कि भाजपा यह बताएं कि राम मंदिर के द्वारा किसने खोले थे और शिलान्यास किसने किया था. यह सब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किए थे.

{}{}