trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01210947
Home >>Delhi-NCR-Haryana

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ को दी सौगात, कहा- विकास में नहीं आने दूंगा कोई कमी

हरियाणा के कैबिनेट परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा को 51 लाख रुपये की सौगात दी. उन्होंने संजय कॉलोनी और बापू नगर में डी-प्लान से बनने वाली सड़कों का उद्घाटन किया. 

Advertisement
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ को दी सौगात, कहा- विकास में नहीं आने दूंगा कोई कमी
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jun 07, 2022, 01:20 PM IST

नरेंद्र शर्मा/फरीदाबाद: कैबिनेट परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा में करीब 51 लाख की लागत से बनने वाली दो मुख्य सड़कों का शुभारंभ किया. मंत्री ने स्थानीय लोगों से नारियल तुड़वाकर संजय कॉलोनी और बापू नगर में डी-प्लान से बनने वाली सड़कों का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्रचंड गर्मी से लोग हुए बेहाल, इस दिन से मिल सकेगी राहत

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी. वहीं सीवरेज की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नेशनल हाईवे के नीचे से सीवर लाइन डाल दी गई है, जो कि जल्द ही सीवर के गंदे पानी को इन कॉलोनियों से निकालने का काम करेगी.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रेनी वेल की योजना के तहत मीठा पानी कॉलोनियों में दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा. उन्होंने बताया कि आज बल्लभगढ़ का शिक्षा के क्षेत्र ही नहीं बल्कि तमाम क्षेत्रों में विकास हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ विधानसभा के लिए खजाने के मुंह खोलें हैं.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}