trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02337526
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जो गीली हो तो 2 KG और सूख जाए तो 1 KG हो जाती है?

Trending Quiz: क्विज की कुछ नए सवालों को हम आपके पास लेकर आए हैं. इन सवालों से आपको कई परीक्षाओं में मदद मिलेगी. साथ ही ये काफी मजेदार भी है. क्विज और जनरल नॉलेज के सवालों की जरूरत आज हर जगह पड़ती है. चलिए हम बताते हैं कुछ सवालों के बारे में.

Advertisement
Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जो गीली हो तो 2 KG और सूख जाए तो 1 KG हो जाती है?
Stop
Prince Kumar|Updated: Jul 15, 2024, 08:18 PM IST

Trending Quiz Questions: जनरल नॉलेज और क्विज की काफी जरूरत होती है. चाहे नौकरी हो या भी कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम. हर जगह जनरल नॉलेज और क्विज की जरूरत होती है. प्रत्योगी परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले छात्र क्विज और जनरल नॉलेज के सवालों को खूब ढूंढते हैं. साथ ही अगर आप रोजाना क्विज के सवालों से रूबरू होते हैं. आपकी मानसिक और बौद्धिक विकास होती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. क्विज के कुछ जरूरी सवाल, जिसे काफी पसंद किया जाता है, लेकिन सवालों को जानने से पहले आपको ये समझ लेना चाहिए कि क्विज के सवालों के कई प्रकार होते हैं. हम आज जो सवाल आपको बताने जा रहे हैं, उनमें कुछ ऐसे भी हो सकते हैं, जो आपसे परीक्षाओं में पूछे जाएं. चलिए फिर अब शुरू करते हैं क्विज के इन सवालों को सॉल्व करना.

सवाल 1: क्या आपको पता है कि ब्रिटिश शासन में पूरे जिले का हिसाब कौन रखता था?
जवाब: इसका सही जवाब है डिस्ट्रीक्ट गजेटियर. डिस्ट्रीक्ट गजेटियर ब्रिटिश काल में पूरे जिले का हिसाब रखते थे.

सवाल 2: वो कौन सी चीज है, जो सूखी हो तो 2 KG, गिली हो तो 1 किलो और जल जाने पर 3 किलों की हो जाती है.
जवाब: इसका सही जवाब है सल्फर. जी हां, सल्फर ही एक ऐसी चीज है, जो सूखी होने पर 2 किलोग्राम, गीली होने पर 1 किलोग्राम और जल जाने पर 3 किलोग्राम की हो जाती है.

सवाल 3: कोणार्क का सूर्य मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है.
जवाब: कोणार्क का सूर्य मंदिर भारत के उड़ीसा में स्थित है.

ये भी पढ़ें: Quiz: क्या आप जानते हैं ऐसे देश का नाम, जहां 76 दिनों तक नहीं होता सूर्य अस्त?

सवाल 4: काली मिट्टी किस फसले के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है.
जवाब: काली मिट्टी कपास की फसल के लिए काफी उपयोगी मानी जाती है.

सवाल 5: अमरूद का उत्पादन भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा होता है?
जवाब: अमरूद का उत्पादन भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा होता है.

Disclaimer:
कृपया ध्यान दें! ज़ी मीडिया (Zee Media) इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.

Read More
{}{}