trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01827506
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Optical Illusion: केवल जीनियस ही खोज पाएंगे इस तस्वीर में छिपा जानवर! 99% लोग हुए फेल

Optical Illusion: आर्टिस्टिक तरीके से बनाई गई ऑप्टिकल इल्यूजन की ये इस तस्वीर में ब्लू बैकग्राउंड नजर आ रहा है, जिसमें काले रंग की ढेर सारी धारियां हैं. इन धारियों के बीच में कहीं पर एक जानवर छिपा हुआ है, जिसे आपको 07 सेकंड में खोजना है. 

Advertisement
Optical Illusion: केवल जीनियस ही खोज पाएंगे इस तस्वीर में छिपा जानवर! 99% लोग हुए फेल
Stop
Divya Agnihotri|Updated: Aug 16, 2023, 03:04 PM IST

Optical Illusion: सोशल मीडिया में हर दिन ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की कई तस्वीरें वायरल होती रहती है. इन तस्वीरों की मदद से आप अपने दिमाग की कसरत करा सकते हैं. कुछ तस्वीरों में छुपी हुई चीजों को खोजना होता है, तो वहीं कुछ में छिपी हुई गलतियों को. कुछ तस्वीरों को देखने के नजरिए से आपके व्यक्तित्व के बारे में भी पता लगाया जा सकता है. आज हम आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन की ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं.

कई बार कुछ चीजें हमारी आंखों के सामने होती हैं फिर भी हम उन्हें नहीं देख पाते या फिर किसी तस्वीर को देखकर उसे समझ पाना काफी मुश्किल होता है. सोशल मीडिया में ऐसी कई तस्वीरें वायरल होती हैं और हम घंटों इनमें छिपी पहेली को खोजने में बिता देते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन की इस सीरीज में आज हम आपके लिए ऐसी ही तस्वीरें लेकर आए हैं, जिसमें आपको छिपे हुए जानवर को खोजना है. 

ये रही वायरल तस्वीर-

आर्टिस्टिक तरीके से बनाई गई ऑप्टिकल इल्यूजन की ये इस तस्वीर में ब्लू बैकग्राउंड नजर आ रहा है, जिसमें काले रंग की ढेर सारी धारियां हैं. इन धारियों के बीच में कहीं पर एक जानवर छिपा हुआ है, जिसे आपको 07 सेकंड में खोजना है. जल्दी कीजिए आपके पास समय कम है. 

ये भी पढ़ें- Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की इस पहेली को सुलझाने में हो जाएगा दिमाग का दही, क्या गलत और सही

जानवर मिला? अगर अब तक आपको इस तस्वीर में कोई भी जानवर नहीं मिला तो तस्वीर को और ज्यादा ध्यान से देखने की कोशिश कीजिए, आपको छिपा हुआ जानवर मिल जाएगा. 

अगर अब भी आप तस्वीर में छिपे जानवर को नहीं खोज पाए तो इस पहेली को आपके लिए आसान बना देते हैं, इस तस्वीर पानी में रहने वाला जानवर छिपा हुआ है. अब शायद आप इसका जवाब आसानी से खोज लेंगे. 

जानवर मिला... अगर अभी भी आपको जानवर नहीं मिला तो इसे आपके लिए और आसान बना देते हैं. दरअसर, इस तस्वीर में एक मछली छिपी हुई है. अब शायद आपको इस पहेली का जवाब मिल गया होगा. 

दरअसल ऑप्टिकल इल्यूजन की इन पहेलियों को सुलझाने के लिए आपका ऑब्जर्वेशन स्किल काफी अच्छा होना चाहिए. अगर आपका ऑब्जर्वेशन स्किल अच्छा है तो आपने 07 सेकंड में ही तस्वीर में छिपी हुई मछली को खोज लिया होगा. ऑप्टिकल इल्यूजन की ऐसी ही पहेलियों को सुलझाने के लिए आपको और ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत है.

यहां पर देखें जवाब- 

 

Read More
{}{}