Home >>Delhi-NCR-Haryana

Faridabad News: फिर से पटरी पर आ रही जिंदगी, अपने घरों की ओर लौटने लगे लोग

Faridabad News Hindi: यमुना से कुछ ही दूरी पर बसी बसंतपुर की इस कॉलोनी में लगभग 15 गलियां हैं, जिनमें से 7 गलियों का पानी उतर चुका है. पानी का स्तर नीचे उतरते ही वह अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं. एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है.

Advertisement
Faridabad News: फिर से पटरी पर आ रही जिंदगी, अपने घरों की ओर लौटने लगे लोग
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jul 17, 2023, 08:11 AM IST

Faridabad Flood News: यमुना नदी का जलस्तर घटना शुरू हो गया है, लेकिन किनारे बसे लोगों की परेशानी बरकरार है. उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है. बाढ़ प्रभावित घरों में भी काफी नुकसान हुआ है. घरेलू सारा खराब हो गया है पानी लगातार भरा होने की वजह से कई घरों में दरारें भी आ गई हैं, सीलन आ गई है. 

बात करें ताजा हालात की तो दिल्ली, बदरपुर, फरीदाबाद, यमुना के साथ लगते हुए बसंतपुर क्षेत्र की तो यहां अब पानी नीचे उतरना शुरू हो गया है. यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद यहां 8 से 10 फुट तक पानी भर गया था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा लोगों का रेस्क्यू करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर भोजन,पानी, रहना ,चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई, लेकिन अब जलस्तर कम होने के बाद पानी नीचे उतरना शुरू हो गया है.

यमुना से कुछ ही दूरी पर बसी बसंतपुर की इस कॉलोनी में लगभग 15 गलियां हैं, जिनमें से 7 गलियों का पानी उतर चुका है. जिन लोगों को पिछले 6 दिन से अपने घर की, अपने सामान की, जरूरी कागजात की चिंता हो रही थी. पानी का स्तर नीचे उतरते ही वह अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं. एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है.

जलस्तर कम होने के बाद अपने घर के बाहर बैठे हुए सलामुद्दीन ने बताया कि पिछले 6 दिन से हालात काफी खराब थे. पानी तेजी से नीचे जा रहा है. यहां इतना पानी था कि नाव भी चली थी. अभी हालात ठीक है. प्रशासन ने काफी सहयोग किया. अब भी मदद मिल रही है और खाना भी मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें: Sawan Somwar Upay: सोमवार के दिन जरूर करें ये काम, भगवान शिव की कृपा से बनेंगे सभी काज

दिनेश त्रिपाठी बताते हैं कि यहां करीब 4000 घर हैं और सभी घरों में पानी भर गया था. यहां लगभग 5 फुट पानी था. अब लोग अपने घरों की ओर जाकर सफाई कर रहे हैं. अभी 25 परसेंट लोग अपने घरों में जा चुके हैं. अगर हालात ठीक रहे तो कल तक सभी अपने घरों की तरफ लौट जाएंगे.

इसी कॉलोनी में रहने वाले शशि जो लगातार 6 दिन से यहां बचाव कार्य में भी लगे हुए हैं. उन्होंने ताजा हालत को लेकर बताया कि अभी हालात सही है. 50 - 60 परसेंट लोग सात नंबर गली तक चले गए हैं. यहां 15 नंबर गली तक मकान है. 9 नंबर गली से आगे काफी पानी भरा हुआ है जो कि शायद कल तक उतर जाएगा. अभी हालात पहले से सही है, अगर यमुना का जलस्तर नहीं बढ़ा या बारिश नहीं हुई तो सही रहेगा. अभी लोग अपने घरों की तरफ जा रहे हैं और साफ सफाई कर रहे हैं.

Input: Amit Chaudhary

{}{}