trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01943600
Home >>डिवोशन

Good Morning Tips: सुबह उठकर तुलसी में क्यों चढ़ाया जाता है जल, जानें महत्व और इसका लाभ

Watering Tulsi Benefits: तुलसी को जल चढ़ाने से दिन शुभ होता है, जीवन में आने वाली मुसीबतें और परेशानियों से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि सूर्योदय के समय सूर्य को जल चढ़ाते के बाद ही तुलसी को पानी देने से लाभ की प्राप्ति होती है. 

Advertisement
Good Morning Tips: सुबह उठकर तुलसी में क्यों चढ़ाया जाता है जल, जानें महत्व और इसका लाभ
Stop
Renu Akarniya|Updated: Nov 04, 2023, 06:47 AM IST

Good Morning Tips: हिंदू धर्म में सभी पौधों में से तुलसी के पौधे को खास मान्यता दी गई है. यहां हर घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. ऐसा कहा जाता है कि रोजाना सुबह उठकर स्नान करने के पश्चात सूर्य को जल चढ़ाने के साथ-साथ तुलसी को भी पानी जरूर देना चाहिए. तुलसी कई औषधीय और धार्मिक गुणों से भरपूर मानी गई है. इतना ही नहीं तुलसी को सबसे पवित्र और शुभ माना जाता है. भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय होती है, क्योंकि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है.ॉ

ऐसी मान्यता है कि तुलसी को जल चढ़ाने से दिन शुभ होता है, जीवन में आने वाली मुसीबतें और परेशानियों से मुक्ति मिलती है. कहा जाता है कि सूर्योदय के समय सूर्य को जल चढ़ाते के बाद ही तुलसी को पानी देने से लाभ की प्राप्ति होती है. 

तुलसी में जल चढ़ाने के फायदे (Benefits of Offering Watering to Tulsi)
- तुलसी में जल अर्पित करने से घर में पॉजिटीविट ऊर्जा का वास होता है.
-  तुलसी में जल अर्पित करने से आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें:  शनिवार को 'गजब' का बन रहा है संयोग, इन राशियों की सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य
- तुलसी में जल में जल चढ़ाने से जीवन की परेशानियों का निवारण हो जाता है, जीवन में सुख-शांति का वास होता है. 
- रोजाना तुलसी में जल अर्पित करने से धन लाभ होता है, क्योंकि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है.  
- तुलसी में जल चढ़ाते समय चंदन का तिलक जरूर करें, ऐसा करने से भगवान विष्णु केआशीरर्वाद की प्राप्ति होती है. 
- साथ ही पूजा करते समय घी का दीया जरूर प्रज्वलित करें. 

तुलसी पूजा मंत्र (Tulsi Puja Mantra)
ऐसा कहा जाता है कि तुलसी में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए भगवान विष्णु को तुसली बहुत ही प्रियऔर खास होती है. यही कारण है कि भगवान विष्णु की पूजा करते समय और साथ ही प्रसाद में तुलसी के पत्तों का उपयोग खासतौर पर किया जाता है.  इतना ही तुलसी में जल चढ़ाते समय 11 या 21 बार ॐ का जाप जरूर करें.

 

Read More
{}{}