Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Traffic Advisory: यमुना का जलस्तर कम होने के बाद इन रास्तों पर शुरू हुई आवाजाही, यहां देखें पूरी लिस्ट

Delhi Traffic Police Advisory: यमुना का जलस्तर 208.60 मीटर से घटकर 207.67 मीटर हो गया है, जिसका असर दिल्ली की सड़कों पर भी दिखने लगा है. जलस्तर कम होने के बाद यातायात की आवाजाही के लिए कुछ सड़कों पर प्रतिबंधों में ढील दी गई है, जबकि कुछ सड़कें अभी भी बंद हैं.

Advertisement
Delhi Traffic Advisory: यमुना का जलस्तर कम होने के बाद इन रास्तों पर शुरू हुई आवाजाही, यहां देखें पूरी लिस्ट
Stop
Divya Agnihotri|Updated: Jul 15, 2023, 02:55 PM IST

Delhi Traffic Police Advisory: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है. DMRC द्वारा मेट्रो की स्पीड कम कर दी गई थी, वहीं कई रास्तों पर जलभराव की वजह से मार्ग डायवर्ट किए गए थे. अब यमुना में जल स्तर कम होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के प्रयास में जुट गई है. स्थिति सामान्य होने के बाद कई रास्तों को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. 

यमुना का जलस्तर
यमुना का जलस्तर 208.60 मीटर के उच्च स्तर से घटकर 207.67 मीटर हो गया है, जिसका असर दिल्ली की सड़कों पर भी दिखने लगा है. जलस्तर कम होने के बाद यातायात की आवाजाही के लिए कुछ सड़कों पर प्रतिबंधों में ढील दी गई है, जबकि कुछ सड़कें अभी भी बंद हैं.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का ट्वीट

 

इन रास्तों को खोला गया
भेटों मार्ग- मथुरा रोड से रिंग रोड कैटिजवे को खोल दिया गया है.
आईटीओ से लक्ष्मी नगर तक विकास मार्ग के दोनों कैरिजवे खोल दिए गए हैं.
शांति वन से गीता कॉलोनी तक निषाद राज मार्ग दोनों कैरिजवे खोल दिए गए हैं.
शांति वन से राजघाट और आईएसबीटी की ओर रिंग रोड अभी भी बंद है.
बुलेवार्ड रोड, स्लिप रोड, सर्विस रोड, युधिष्ठिर सेतु के अंतर्गत लेफ्ट टर्न रिंग रोड को खोल दिया गया है.
चंदगी राम अखाड़ा से मुकरबा चौक कैटिजवे खोल दिया गया है.
चंदगी राम अखाड़ा से आईपी कॉलेज तक दोनों कैटिजवे खोल दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Floods: AAP ने बाढ़ के लिए BJP को बताया जिम्मेदार, विज बोले-होशियार हैं तो पानी का स्वभाव बदलकर दिखाइए 

ये रास्ते अभी भी हैं बंद
रिंग रोड, मजनू का टीला, आईएसबीटी, शांति वन, आईपी फ्लाईओवर से आईपी डिपो दोनों कैरिजवे
रिंग रोड-आईपी डिपो से आईपी फ्लाईओवर से आईएसबीटी कैरिजवे
सलीम गढ़ बाईपास.
पुराना लोहे का पुल पुस्ता से श्मशान घाट.
आउटर रिंग रोड-मुकरबा चौक से वजीराबाद कैरिजवे.
आईएसबीटी कश्मीरी गेट बंद रहेगा.

मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, राजोकी बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश अभी भी प्रतिबंधित रहेगा. आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं और राहत सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

{}{}