trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana01307691
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Sarkari Naukri: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 40 हजार पदों पर होगी भर्ती

सरकार की तरफ से भर्ती नहीं होने की वजह से खाली 17,256 पद और प्रमोशन नहीं होने की वजह से 23,388 खाली पदों पर 31 दिसंबर के पहले भर्ती के आदेश जारी किए गए हैं. इन सभी पदों में भर्ती UPSC और DSSSB के तहत की जाएगी,

Advertisement
Sarkari Naukri: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 40 हजार पदों पर होगी भर्ती
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Aug 18, 2022, 10:13 AM IST

Sarkari Naukri 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को जल्द ही दिल्ली में जॉब के सुनहरे अवसर मिलने वाले हैं. सरकार ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दरअसल पिछले कुछ समय से भर्ती और प्रमोशन नहीं होने की वजह से लगभग 40 हजार पद खाली हैं, जिन्हें 6 महीने के अंदर भरा जाना है. 

मुख्य सचिव ने दिए आदेश
भर्ती नहीं होने की वजह से 17,256 पद और प्रमोशन नहीं होने की वजह से 23,388 पद खाली हैं, जिन्हें देखते हुए मुख्य सचिव नरेश कुमार ने आगामी 6 महीने के अंदर इन सभी पदों को भरने के आदेश दिए हैं. 31 दिसंबर तक जिन लोगों का प्रमोशन रुका हुआ है, उन्हें प्रमोशन देकर बचे हुए सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 

UPSC और DSSSB के तहत भर्ती 
सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार खाली पड़े सभी पदों में भर्ती UPSC और DSSSB के तहत की जाएगी, जिसके लिए सबी विभागों को आदेश जारी कर दिया गया है. UPSC और DSSSB जल्द ही इन रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर देगा. 

प्रमोशन के तहत इतने पद हैं खाली
A कैटेगरी में- 821 पद 
B कैटेगरी में- 16,903 पद
C कैटेगरी में- 5664 पद
कुल पद- 23,388 पद

भर्ती नहीं होने की वजह से खाली पद
A कैटेगरी में- 1518 पद
B कैटेगरी में- 8902 पद 
C कैटेगरी में- 6836 पद 
कुल पद- 17,256

UPSC और DSSSB को अभी तक 10,980 पदों पर भर्ती की मांग भेज दी गई है. बाकी बचे हुए पदों पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार की तरफ से जल्द ही बचे हुए पदों पर भी भर्ती के आदेश जारी कर दिए जाएंगे. 

 

Read More
{}{}