trendingVideos01495643/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

कोहरे की वजह से होते-होते टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचा परिवार

समालखा कस्बे के गांव पट्टी कल्याणा के पास कार व ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. ट्रैक्टर में कार लगने से सड़क किनारे डिवाइडर पर चढ़ गई. गनीमत यह रही कि कार सवार परिवार बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि हादसा धुंध के कारण हुआ था. तो वहीं, DSP ने लोगों से अपील की कि धुंध में कार धीमी गति से चलाएं ताकि किसी प्रकार की क्षति ना हो. सभी वाहन चालकों को कोहरे में वाहनों के इंडिकेटर भी ऑन रहने चाहिए. बता दें कि यह हादसा पानीपत नेशनल हाईवे 44 पर समालखा कस्बे गांव पट्टी कल्याणा के नजदीक हुआ था. कार में सवार होकर लोग पानीपत की तरफ जा रहे थे. इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More