trendingVideos01223978/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस, कोर्ट जमानत अर्जी पर आज सुनाएगा फैसला

आय से अधिक संपत्ति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को आज यानी शनिवार को कोर्ट जमानत अर्जी को लेकर फैसला सुनाएगा. इस तरह से सत्येंद्र जैन का जमानत के लिए इंतजार खत्म हो सकता है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मंत्री के खिलाफ धन शोधन का मामला अगस्त 2017 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के बाद आया है. CBI ने दिसंबर 2018 में एक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि 2015-17 के दौरान कथित आय से अधिक संपत्ति का मूल्य 1.47 करोड़ रुपये था, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 217 प्रतिशत अधिक था. आयकर विभाग ने भी इन लेन-देन की जांच की थी और कथित रूप से जैन से जुड़ी ‘बेनामी संपत्ति’ को कुर्क करने का आदेश जारी किया था. इसके बाद इसमें ईडी की एंट्री हुई थी.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More