trendingVideos01386076/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Watch Video : बच्चों को कफ सिरप देने से पहले ये Video जरूर देख लें, ड्रग कंट्रोलर ने की ये अपील

गाम्बिया में सोनीपत की कंपनी से एक्सपोर्ट किए गए कफ सिरप से 66 बच्चों की मौत की सूचना मिलने के बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपना रखा है. सोनीपत में दवा कंपनी पर ताला लगने के बाद आज गुरुग्राम और रोहतक के केमिस्ट स्टोर में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है. रोहतक ड्रग कंट्रोलर मंजीत मान ने कहा कि मार्केट में चार प्रकार की कफ सिरप-प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मैकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है. बच्चों को कोई नुकसान न हो, इसलिए उन्होंने लोगों से इनका इस्तेमाल न करने की अपील की. साथ ही कहीं बिकते पाए जाने पर हेल्प लाइन नंबर 7404013222 पर सूचना देने की अपील की है.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More