trendingVideos01477310/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

हरियाणा सरकार की इस पहल से बदलेगी गुरुग्राम के 3 गांवों की तस्वीर

गुरुग्राम जिला के 3 गांव दमदमा, खेड़ला और अभयपुर में लगभग 420 एकड़ में जैव विविधता पार्क का निर्माण होगा और लगभग 80 एकड़ में दमदमा झील का पुनः निर्माण किया जाएगा। लगभग 500 ऐकड़ की इस वृह्द परियोजना की शुरूआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए पार्यप्तशील है. इस साल में वे दूसरी बार गांव दमदमा आए हैं. पहले दमदमा में एडवैन्चर स्पोर्ट्स का उद्घाटन करने आए थे. अब पर्यावरण और जल संरक्षण के अलावा जैव विविधता की परियोजना का शुभारंभ करने आए हैं. जैव विविधता के नाते हमारे साथ रहने वाले जीव जंतुओं की चिंता करनी जरूरी है क्योंकि यह पृथ्वी और प्रकृति केवल मनुष्य के लिए ही नहीं अपितु सभी जीव जंतुओं के लिए है. जीव जंतुओं की चिंता नहीं की तो मनुष्य इन्हें खो देगा, जिससे पर्यावरण में असंतुलन आ जाएगा.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More