trendingVideos01381508/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

kurukshetra की अनाज मंडी में आया धान का 'सैलाब', किसानों ने उठाई ये मांग

कुरुक्षेत्र की अनाज मंडियों में धान की आवक तेज हो गई है. बुधवार को थानेसर अनाज मंडी में लंबा जाम लग गया. जिस वजह से ट्रेक्टर-ट्रालियों की लंबी कतारें लग गई. घंटों तक जाम में फंसे रहने के बाद ही किसान अपनी फसल को फड़ तक ले जा पाए. किसानों ने सरकार से मांग भी की है कि अनाज मंडी में जाम से निजात के लिए व्यवस्था बनाई जाएं, ताकि किसानों को अपनी फसल मंडी तक ले जाने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े. मंडी प्रशासन के अनुसार थानेसर अनाज मंडी में अब तक 8 लाख 67 हजार क्विंटल धान पहुंच चुका है. वहीं आगामी दिनों में मौसम विभाग ने बरसात होने का अंदेशा जताए जाने के कारण किसान अपनी धान की फसल को समेटकर अनाज मंडी में पहुंचाना चाह रहे हैं. वहीं, मंडी को लेकर मार्केट कमेटी के सचिव हरजीत सिंह ने कहा कि मंडी में एकदम से धान की आवक बढ़ गई है, जिस कारण अनाज मंडी धान से भर गई है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन से बात करके एक दिन अनाज की खरीद के बजाय फसल उठान का कार्य किया जाएगा.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More