trendingVideos01532930/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Video वायरल करने के लिए बुलेट पर लहराए हथियार, अब पुलिस करेगी कार्रवाई

रील बनाने और सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए नई उम्र के बच्चे कुछ भी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस भी इन पर कार्रवाई कर रही है. उसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र का आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए. इस वीडियो में दो युवा है बुलेट मोटरसाइकिल है और एक के हाथ में पिस्टल है. यह सिर्फ इसीलिए है कि सोशल मीडिया पर इनके फॉलोवर्स बड़े इनको ज्यादा से ज्यादा लाइक मिले, लेकिन ऐसा करके न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की भी जान को खतरे में डाल रहे हैं. यह वीडियो गाजियाबाद से मोदीनगर थाना क्षेत्र में बनाया गया है, जिसका संज्ञान अब पुलिस ने लिया है. पुलिस ने इन दोनों युवकों की पहचान भी कर ली है. एक युवक नितिन गरिया गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है तो वहीं दूसरा संतोष गाजियाबाद के कवि नगर का रहने वाला है. पुलिस का दावा है कि दोनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, हालांकि पुलिस यह भी कह रही है कि दोनों युवाओं ने वीडियो में हाफ टीशर्ट पहनी हुई है तो उससे लगता है कि यह वीडियो पुराना होगा.

Video Thumbnail
Advertisement
Read More