Zee Delhi-NCR-Haryana >>Videos
Videos

वेतन के लिए नाराज कर्मचारी ने छिड़का खुद पर पेट्रोल तो मिला दो दिन का आश्वासन

गाजियाबाद के लोनी में नगरपालिका कर्मचारियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर आज तहसील दिवस पर जन सुनवाई के दौरान हंगामा किया. इस दौरान भड़के एक कर्मचारी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. यह देख वहां भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने किसी तरह पेट्रोल डालने वाले कर्मचारी को पकड़ा और आग लगाने से रोक लिया. नगर निगम कर्मचारियों का वेतन पिछले काफी दिनों से लंबित चल रहा है जिसके चलते उन्होंने पहले भी प्रदर्शन किया था. कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. इस हंगामे के बाद पुलिस और निगम अधिकारियों की बात हुई. सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि निगम अधिकारियों से बातचीत के दौरान पता चला कि कर्मचारियों का वेतन कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है, जो कि 1 से 2 दिनों में उनके खातों में पहुंच जाएगा.

|Aug 20, 2022, 10:56 PM
Video Thumbnail
Advertisement