Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi-NCR में बारिश से सड़कों पर जाम, गुरुग्राम में WFH तो वहीं नोएडा में स्कूल बंद

Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. आने वाले 48 घंटों तक बारिश की संभावना को देखते हुए Delhi-NCR में येलो अलर्ट जारी किया गया है. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण ट्रैफिक पुलिस के द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement
Delhi-NCR में बारिश से सड़कों पर जाम, गुरुग्राम में WFH तो वहीं नोएडा में स्कूल बंद
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Sep 23, 2022, 09:38 AM IST

Delhi-NCR Today Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. आने वाले 3 दिनों तक बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा, जिसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर सहित कुछ जिलों में कक्षा 1-8 तक के सभी बच्चों की स्कूल की छुट्टी कर दी गई है. इसके साथ ही गुरुग्राम में सभी को वर्क फ्रार्म होम करने की सलाह दी गई है. 

मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा Delhi-NCR सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना को देखते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आने वाले 3 दिनों तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 

देर रात दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, नोएडा-गाजियाबाद में आज बंद रहेंगे स्कूल

 

23 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश के बीच गुरुग्राम, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में कक्षा 1-8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही गुरुग्राम में सभी कंपनियों को वर्क फ्राम होम करने की सलाह दी है. 

इन इलाकों में जाम जैसे हालात
रातभर हुई बारिश के बाद दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में  पानी भर गया है, दिल्‍ली के कैंट इलाके में जलभराव की वजह से गाड़ियां पानी में आधी डूब गई हैं. इसके साथ ही सेक्टर-39, सेक्टर-60, सेक्‍टर- 62 मॉडल टाउन गोलचक्कर, दादरी-लालकुआ मार्ग, लेसरा हल्दौनी तिराहा, गांव तिलपता, एक्सपो मार्ट अंडरपास, साकीपुर अंडरपास, सेक्टर-94 गोलचक्कर सहित कई इलाकों में जलभराव की वजह से जाम जैसे हालात बन गए हैं.  

 

{}{}